लोकतंत्री के चौथे स्तंभ की बजाय मीडिया बना पहले खंबे का हिस्सा!

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रंखला में ब्रहस्पतिवार 31 दिसंबर का राष्ट्रीय ऑडियो बुलेटिन.
——-
राजस्थान में जोधपुर के बाद झालावाड़ में भी बड़ी संख्या में कौओं की मौत का मामला सामने आया है। झालावाड़ में एवियन इन्फ्लूएंजा (एक तरह का बर्ड फ्लू) से कौओं की मौत की पुष्टि के बाद राज्य में पोल्ट्री फार्म का बिजनेस करने वालों में हड़कंप मचा है। झालावाड़ जिला प्रशासन ने राड़ी के बालाजी क्षेत्र में बुधवार देर रात एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।
बालाजी क्षेत्र में ही 25 दिसंबर से लगातार कौओं की मौत हो रही है। यहाँ 100 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है जबकि बड़ी संख्या में कौए बीमार हैं। फिलहाल, प्रशासन ने यह नहीं बताया कि कितने कौओं की अब तक मौत हुई है। कौओं के सैंपल जांच के लिये भोपाल भी भेजे गये हैं।
——-
पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक रह चुके सुनीत शर्मा को बृहस्पतिवार को रेल बोर्ड का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है। वी.के. यादव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह नियुक्ति की गयी है। वी के यादव को इस वर्ष जनवरी में सेवा विस्तार दिया गया था। सुनीत शर्मा 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे एप्रेंटिस ऑफिसर हैं। भारतीय रेलवे में 34 वर्ष के अपने कार्यकाल में सुनीत शर्मा ने मंडल रेलवे, कारखाना और डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। सुनीत शर्मा के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक वे प्रक्रिया को आसान बनाने समेत विभिन्न प्रशासनिक सुधार के लिये जाने जाते हैं। वे आधुनिक कोच फैक्टरी रायबरेली में महाप्रबंधक भी रहे। सुनीत शर्मा मध्य रेलवे में पुणे में मंडल रेलवे प्रबंधक थे, मध्य रेलवे के चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट) और चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (योजना) और बनारस में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर भी रहे। वे देश-विदेश के विभिन्न रेलवे संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं।
——-
पाकिस्तान ने चीन की सरकारी कंपनी सिनोफार्म द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके की 11 लाख खुराक खरीदने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहाँ बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। देश में कोविड-19 के 2,475 नये मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 04 लाख 79 हजार 715 पहुँच गयी है। चीन ने कोविड-19 के अपने पहले एवं सिनोफार्म कंपनी द्वारा स्वदेश विकसित टीके के इस्तेमाल को बृहस्पतिवार को सशर्त मंजूरी दी।
——-
काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश के कुछ उद्योगपतियों के 2.37 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, जबकि इतने पैसे से देश के 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा सकती थी। उन्होंने ट्वीट किया कि 02 लाख 37 हजार 876 रुपये का क़र्ज़ इस वर्ष मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपये दिये जा सकते थे। काँग्रेस नेता ने दावा किया, यही मोदी जी के विकास की असलियत है।
——-
आज अधिकांश भारतीय मीडिया ने जनता का सम्मान खो दिया है, और सत्ताधारी दल के प्रवक्ता की तरह बर्ताव करना आरंभ कर दिया है। मीडिया का यह हिस्सा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बन कर जनता के हक में काम करने की बजाय काफी हद तक पहले खंबे का हिस्सा बन गया है। मीडिया की सही भूमिका क्या होनी चाहिये? यह बात प्रेस काऊॅसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस काटजू ने एक आलेख में कही है। उन्होंने कहा कि इसे न्यूयॉर्क टाइम्स बनाम यूएस, 1971 (पेंटागन पेपर्स केस) में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मिस्टर जस्टिस ह्यूगो ब्लैक ने इन शब्दों में समझाया:
फर्स्ट एमेंडमेंट में राष्ट्र के निर्माताओं ने फ्री प्रेस को वह संरक्षण दिया जो हमारे लोकतंत्र में अपनी आवश्यक भूमिका को पूरा करने के लिये होना चाहिये। प्रेस को जनता की सेवा करनी है न कि शासकों की। प्रेस को सेंसर करने की सरकार की शक्ति को समाप्त कर दिया गया ताकि प्रेस सरकार की उचित निंदा करने के लिये हमेशा स्वतंत्र रहेगा। प्रेस को संरक्षित किया गया था ताकि वह सरकार के रहस्यों को नंगा कर सके और लोगों को सूचित कर सके। केवल एक स्वतंत्र प्रेस प्रभावी रूप से सरकार के धोखे का पर्दाफाश कर सके।
——-
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने वैक्सीन के खिलाफ बोलने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि ये केवल विरोध के लिये विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन पर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं वे शुद्ध रूप से लोगों की सेहत के दुश्मन हैं, ये वही लोग है जिन्होंने डेंगू वैक्सीन पर भी सवाल खड़ा किया था। हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को जो वैक्सीन लगाया जाता है, इन्होंने तो उस पर भी सवाल खड़ा कर फतवा जारी कर दिया था। इन्होंने तो फतवे की दुकान खोल रखी है और सब्जी की तरह फतवे भेजते हैं। इस तरह ये जो फतवे के फर्ज़ी फेडरेशन हैं, ये फेडरेशन हमेशा लोगों को गुमराह करने के लिये खड़े होते हैं। वैक्सीन जब आरंभ होगी तो ये फर्ज़ी फेडरेशन वाले सबसे पहले इसे लगा लेंगे।
——-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी। पीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि नया वर्ष 2021 उपचार की आशा लेकर आ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में वैक्सीन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आरंभ होगा।
प्रधान मंत्री ने कहा वर्ष 2020 चुनौतियों से भरा हुआ रहा, नया वर्ष 2021 उपचार की आशा लेकर आ रहा है, भारत में वैक्सीन को लेकर हर जरूरी तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा पहले मैं कहता था दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं लेकिन अब मैं फिर से कह रहा हूं कड़ाई भी बरतनी है और दवाई भी लेनी है। दवाई आ गयी तो छूट मिलेगी ये भ्रम में मत रहना। 2021 का हमारा मंत्र रहेगा दवाई भी कड़ाई भी।
पीएम ने कहा मेरा देशवासियों से आग्रह है कि कोरोना के खिलाफ एक अनजान दुश्मन के खिलाफ लड़ाई है अफवाहों के बाज़ार गर्म न होने दें। पीएम मोदी ने कहा नया वर्ष दस्तक दे रहा है। आज देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली एक और कड़ी जुड़ रही है। राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा।
उन्होने कहा वर्ष का ये अंतिम दिन भारत के लाखों चिकित्सक, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है। कर्त्तव्य पथ पर जिन साथियों ने अपना जीवन दे दिया है, उन्हें मैं आज सादर नमन करता हूं।
——-
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिये समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चैनल पर प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियो अवश्य देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य, यात्रा या समारोह आदि के लिये फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किये गये हैं, वे 95 से 99 प्रतिशत तक सही साबित हुए हैं।
——-
देश में कोरोना वायरस महामारी से जल्द राहत मिलने जा रही है। मोदी सरकार कुछ दिनों बाद टीकाकरण अभियान आरंभ कर सकती है। इसके लिये केंद्र और राज्य सरकारें ऐक्शन मोड में काम कर रही हैं। सरकार ने टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाली सीरिंज के लिये ऑर्डर दे दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि सरकार ने 83 करोड़ सीरिंज की खरीद के लिये ऑर्डर दिया है।
बयान के अनुसार, 35 करोड़ अधिक अतिरिक्त सीरिंज के लिये भी बोलियां आमंत्रित की गयी हैं और पिछले नौ महीनों में देश भर के सरकारी अस्पतालों में 36,433 वेंटिलेटर बांटे गये हैं, जिनकी लागत 02 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है। फरवरी-मार्च में यह कीमत 15 लाख रुपये थी।
——-
ब्रिटेन से आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है। यह वायरस का ज्यादा संक्रामक रूप है लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि यह उतना ही घातक है या नहीं। वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस या तो बेहद संक्रामक हो सकता है या बेहद घातक, लेकिन दोनों नहीं। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के वैज्ञानिकों के ताजा अध्ययन में यह दावा किया गया है। वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि हमारे शरीर में उपस्थित एंटीबॉडी अन्य फ्लू की तरह इससे लड़ने में सक्षम हो सकती हैं।
वैज्ञानिकों ने कहा है कि नया स्ट्रेन अन्य रूपों के मुकाबले फेफड़ों के अलावा शरीर के दूसरे अंग खराब नहीं करता। हमारे शरीर में पहले से मौजूद एंटीबॉडी नये स्ट्रेन से लड़ने में सक्षम हैं। ब्रिटेन और अफ्रीका में मिले अब तक के मामलों में अधिकांश मरीजों को कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखायी दिये।
——-
अगर आपने अभी तक अपने चार पहिया वाहन पर फास्टैग नहीं लगवाया, चिंता की कोई बात नहीं। सरकार ने इसके लिये फास्टैग की अंतिम तारीख डेढ़ महीने बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। पहले एक जनवरी 2021 डेडलाइन थी। नेशनल हाईवे एथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक टोल ट्रांजेक्शन में फास्टैग की हिस्सेदारी अभी लगभग 80 प्रतिशत है। ऐसे में सरकार यह आंकड़ा 100 प्रतिशत करना चाहती है। एक्सपर्ट भी मानते हैं कि टोल प्लाजा पर लंबी कतार से बचने के लिये लोग भी फास्टैग से भुगतान करना चाहते हैं।
—-
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में शरद खरे से ब्रहस्पतिवार 31 दिसंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन। शुक्रवार 01 जनवरी 2021 को एक बार फिर हम ऑडियो बुलेटिन लेकर उपस्थित होंगे, आपको ये ऑडियो बुलेटिन यदि पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब अवश्य करें, सब्सक्राईब कैसे करना है यह प्रत्येक वीडियो के अंत में हम आपको बताते ही हैं। अभी आपसे अनुमति लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.