रविवार 20 सितंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन

नमस्कार आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में रविवार 20 सितंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन अब आप शरद खरे से समाचार सुनिए.
—–
किसानों से जुड़े बिलों को लेकर राज्यसभा में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए। कोविड-19 के खतरे को भुलाते हुए धक्का-मुक्की भी हुई। हंगामा इतना ज्यादा हुआ कि मार्शल को हस्तक्षेप करना पड़ा। विपक्षी सदस्यों ने विधेयक के टुकड़े हवा में उछाल दिए यहां तक कि उपसभापति के सामने लगा माइक भी तोड़ दिया गया। इस हंगामे को लेकर अब राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू एक्शन ले सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस हंगामे को लेकर राज्यसभा के सभापति बहुत चिंतित हैं और संभावना है कि हंगामा करने वाले और कागजों को फाड़ने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो। विपक्षी सांसदों ने जिस तरह से विरोध किया और राज्यसभा की कार्यवाही को रोकने की कोशिश की उस तरीके से बीजेपी भी नाखुश है।
—–
पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना से मात खाने के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी बौखलाहट में है। दोनों देशों के बीच अगले दौर की सैन्य बातचीत नहीं हो सकी है क्यों कि चीन ने तारीख कन्फर्म नहीं की है। उसकी तिलमिलाहट की वजह ये है कि पिछले तीन हफ्तों में सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर छः नई ऊंचाइयों तक पहुंच बना ली है। इन पहाड़ी इलाकों तक चीनी सेना भी पहुंचना चाहती थी मगर भारत ने चतुराई दिखाई। 29 अगस्त और सितंबर के दूसरे हफ्ते के बीच सेना के जवानों ने बिना नजर में आए इन छः प्रमुख हिल फीचर्स को अपने कंट्रोल में कर लिया।
—–
किसानों से जुड़े बिलों को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। जहां विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के बीच राज्यसभा में भी कृषि विधेयक पास हो गए हैं वहीं अब विपक्ष ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए लेकिन इसके बजाय उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हरवंश के इस रवैये को देखते हुए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया।
—–
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखना आवश्यक है। मास्क न पहनने पर लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। ताजा मामला दिल्ली से है जहां एक शख्स बिना मास्क कार में अकेले सफर कर रहा था। मास्क न पहना देख पुलिस ने उसे रोका और 500 रुपये का जुर्माना ठोक दिया। शख्स ने इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की और न सिर्फ जुर्माने की रकम वापस मांगी बल्कि मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपये की भी मांग की है।
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सौरभ शर्मा पेशे से वकील हैं। वे 9 सितंबर को अपनी कार में अकेले जा रहे थे। मास्क नहीं पहना था। ऐसे में गीता कलोनी के पास पुलिस ने उन्हें रोका और 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। उन्होंने कहा भी कि कार में अकेले सफर करते हुए मास्क पहनना आवश्यक नहीं है लेकिन पुलिसवालों ने उनकी नहीं सुनी और जुर्माना ले लिया।
इसके बाद सौरभ ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की और न सिर्फ जुर्माने की राशि के साथ सरकारी अधिकारियों से सार्वजनिक रूप से मानसिक प्रताड़ना के लिए हर्जाने के तौर पर दस लाख रुपये की मांग की। उन्होंने याचिका में लिखा कि कार उनका एक निजी क्षेत्र है और इसलिए अकेले यात्रा करते समय मास्क पहनने की आवश्यकता की तुलना सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने से नहीं की जा सकती।
—–
मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच सोमवार से सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र के दौरान एक चौथाई विधायक ही शारीरिक रूप से सदन में उपस्थित रहेंगे। 21 सितंबर से आरंभ हो रहे विधानसभा सत्र में 145 विधायक ऑनलाइन शामिल होंगे। सभी दलों ने इसकी सूची विधानसभा सचिवालय को भेज दी है। सदन में मंत्रिमंडल के सदस्यों को लेकर 57 विधायक उपस्थित रहेंगे।
सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सभी विधायक अपने जिला मुख्यालयों के एन.आई.सी. सेंटर में पहुंचेंगे। वहां से कार्यवाही में वर्चुअली जुड़ेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा के इतिहास में यह पहला मौका है जब विधायक बैठक में ऑनलाइन शामिल होने जा रहे हैं। यह विधानसभा सत्र 3 दिनों का है लेकिन सर्वदलीय बैठक में यह तय हुआ है कि सारे काम 1 दिन में ही निपटा लिए जाएं।
—–
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार की दोपहर फिल्मी स्टाईल में बाइक सवार बदमाशों ने मां-बेटी को बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया। इस सनसनीखेज वारदात में मां की मौत हो गई जबकि बेटी गम्भीर रूप से घायल है। घटना गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर इलाके में हुई।
बशारतपुर क्रिश्चयन कालोनी की रहने वाली 43 वर्षीय डेविना मेजर रविवार की दोपहर में 18 वर्षीय बेटी डेल्फिना के साथ स्कूटी से अपने मायके जा रहीं थीं। उनका मायका भी उसी कालोनी में स्थित है। मां-बेटी घर से कुछ ही दूर आगे राजीव नगर के आशियाना मोड़ पर पहुंची थीं कि तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया। दोनों बदमाश हेल्मेट पहने हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश जैसे ही पीछे से मां बेटी की स्कूटी के समानान्तर अपनी बाइक से पहुंचे बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने गोली चला दी। स्कूटी सहित मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ीं लेकिन बदमाश रुके नहीं। पहली गोली के बाद उन्होंने दूसरी गोली डेल्फिना को लक्ष्य करके चलाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक-एक कर कुल पांच गोलियां बदमाशों ने मां-बेटी को लक्ष्य करके चलाईं। दोनों को मरा जानकर या मौत के करीब मानकर बदमाश बाइक घुमाकर फिर उसी रास्ते से भाग निकले जिधर से वे मां-बेटी का पीछा करते हुए आए थे। जाते वक्ति दहशत फैलाने के लिए वे हवाई फायरिंग करते जा रहे थे। अपनी आंखों के सामने यह सब होता देख कुछ लोग मां-बेटी की ओर दौड़े लेकिन बदमाशों की दहशत के चलते बदमाशों का पीछा करने की हिम्मात कोई नहीं जुटा सका।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जाने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियो अवश्य देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों निर्माण कार्य यात्रा या समारोह आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—–
भारतीय रेलवे सोमवार से 40 क्लोन ट्रेन्स का संचालन करने जा रही है। इस संबंध में रविवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इन ट्रेन्स का संचालन हाई ट्रैफिक रूट्स पर किया जाएगा और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये ट्रेनें अपने यात्रियों को दो से तीन घंटे पहले गंतव्य तक पहुंचाएंगी। अधिकारी ने बताया कि ये ट्रेनें मुख्य रूप से थर्ड एसी हैं जिनमें कम हॉल्ट हाई स्पीड और मूल ट्रेन से पहले प्रस्थान करने का समय होता है।
अधिकारी ने कहा कि ये रेलें उन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी जिनको आपात स्थिति में यात्रा करनी है या फिर वे आखिरी समय में अपनी यात्रा प्लान कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा है कि इन ट्रेनों का ठहराव परिचालन हाल्ट या डिवीजनल हेडक्वार्टर एन-रूट (यदि कोई हो) तक सीमित रहेगा जिससे उनकी यात्रा का समय कम हो जाएगा।
अधिकारी ने कहा है कि हम यह भी मान रहे हैं कि इस समय केवल वहीं लोग यात्रा करेंगे जिनको बहुत जरूरी होगा ऐसे में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हाई ट्रैफिक वाले मार्गों पर भी हम उन सभी यात्रियों को समायोजित कर सकें जो यात्रा करना चाहते हैं।
———
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 54 लाख 17 हजार 274 पहुंच गई है। इसमें से सक्रिय मरीजों की तादाद 10 लाख 16 हजार 203 और रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 43 लाख 13 हजार 402 है। इस बीमारी से हुईं मृत्यु का आंकड़ा 86 हजार 909 हो गया है। कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मरीजों की तादाद जिन राज्यों में 20 हजार से अधिक हो गयी है उनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 02 लाख 97 हजार 480 एक्टिव मरीज हैं।

इसके बाद कर्नाटक में 98 हजार 564 एक्टिव मरीज आंध्र प्रदेश में 81 हजार 763 एक्टिव मरीज उत्तर प्रदेश में 65 हजार 954 तमिलनाडु में 46 हजार 453 केरल में 39 हजार 418 छत्तीसगढ़ में 37 हजार 489 उड़ीसा में 37 हजार 469 दिल्ली में 32 हजार 64 तेलंगाना में 30 हजार 573 असम में 29 हजार 362 पश्चिम बंगाल में 24 हजार 648 पंजाब में 22 हजार 399 मध्य प्रदेश में 21 हजार 964 हरयाणा में 21 हजार 682 और जम्मू काश्मीर में 21 हजार 281 एक्टिव मामले हैं।
————
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में रविवार 20 सितंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन। सोमवार 21 सितंबर को एक बार फिर हम ऑडियो बुलेटिन लेकर उपस्थित होंगे आपको ये ऑडियो बुलेटिन यदि पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक शेयर और सब्सक्राईब अवश्य करें। अभी आपसे अनुमति लेते हैं नमस्कार।
(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.