ब्रहस्पतिवार 24 सितंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन

नमस्कार आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में ब्रहस्पतिवार 24 सितंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन अब आप शरद खरे से समाचार सुनिए.
—–
श्रीनगर में अज्ञात आतंकियों ने अधिवक्ता बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाबर कादरी अक्सर टीवी डिबेट में भी नजर आते थे। बाबर कादरी के बारे में कहा जाता है कि एक बार इन्होंने कथित तौर पर टीवी डिबेट के दौरान ही देश विरोधी नारे लगाए थे जिसके बाद एंकर ने इन्हें शो से चले जाने के लिए कहा था। अधिवक्ता बाबर कादरी टीवी डिबेट्स में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और राकेश सिन्हा के साथ भी नजर आ चुके हैं। इनके साथ बाबर कादरी की तीखी बहस भी हुई थी।
—–
केंद्र सरकार के मंत्री पद से स्तीफा देने के बाद हरसिमरत कौर बादल और उनकी पार्टी अकाली दल के तेवर तल्ख हो गए हैं। नरेंद्र मोदी सरकार से कृषि विधेयकों के मुद्दे पर उपजे असंतोष के कारण अकाली दल अब किसानों के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को कहा कि हम पहले हाथ जोड़ते थे लेकिन अब हम दिल्ली की दीवारें हिला कर रहेंगे।
हरसिमरत कौर बादल का बयान किसानों के उस विरोध के बीच आया है जिसका असर पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में देखने को मिल रहा है। हरसिमरत कौर बादल आज दमदमा साहिब में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मत्था टेकने पहुंची थीं। यहां पर अपने समर्थकों और किसानों को संबोधित करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि वे केंद्र सरकार से सहमत नहीं हैं और अब उनकी पार्टी किसानों की लड़ाई में साथ है।
—–
विशेष विवाह कानून (एस.एम.ए.) के तहत होने वाली शादियों के लिए आपत्ति मंगाने को लेकर जारी किए जाने वाले सार्वजनिक नोटिस के प्रावधानों को चुनौती देते हुए एक अंर्तजातीय जोड़े ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ के समक्ष बृहस्पतिवार को सुनवाई के लिए यह याचिका सूचीबद्ध थी लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हो पायी क्योंकि याचिकाकर्ता की ओर से पेश होने वाले मुख्य वकील किसी दूसरे मामले में उच्चतम न्यायालय में जिरह कर रहे थे। उच्च न्यायालय ने मामले को एक अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध किया है।
—–
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुए कथित वोट के बदले नोट मामले में तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने मामले की जांच राज्य पुलिस से अपने हाथों में ले ली है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में मामले की जांच आयकर विभाग और स्थानीय पुलिस ने की थी।
—–
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यूएवी (ड्रोन) के निर्माण के लिए जिस इंजन को 24 लाख में खरीदा उसी इंजन को विदेशी कंपनी ने एयरफोर्स को 87 लाख में बेच दिया। इतना ही नहीं उसने अप्रमाणित इंजनों की आपूर्ति की जो यूएवी के हादसों का कारण भी बने। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सी.ए.जी.) ने इस गड़बड़ी को अपनी रिपोर्ट में उजागर किया है तथा इस मामले की जांच करने की सिफारिश की है। इस मामले की जांच आने वाले दिनों में हो सकती है जिससे खरीद प्रक्रिया से जुड़े अफसरों को भी मुश्किल होगी।
—–
सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार एयरफोर्स ने मार्च 2010 में मेसर्स इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज से यूएवी के लिए पांच 914ई रोटेक्स इंजन खरीदने का करार किया। प्रति इंजन की खरीद 87 लाख 45 हजार रुपये में की गई। इस प्रकार इस कंपनी ने एयरफोर्स को पांच इंजनों की आपूर्ति कर दी। कैग ने अपने लेखा परीक्षण में पाया कि डीआरडीओ की प्रयोगशाला एयरोनाटिकल डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट (ने दो साल बाद अप्रैल 2012 में यही इंजन लगभग 24 लाख रुपये प्रति इंजन के मूल्य पर खरीदे। लेखा परीक्षा के दौरान जांच में पाया गया है कि अंर्तराष्ट्रीय बाजार में यूएवी के उपरोक्त इंजन की कीमत 21 से 25 लाख के बीच है जबकि एयरफोर्स ने तीन गुना से भी अधिक दाम पर ये इंजन खरीदे। आखिर खरीद प्रक्रिया में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। इससे सरकार को लगभग सवा 03 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ।
—–
कानपुर के बिल्हौर के सकरवा गांव में विकास दुबे की 24 बीघा जमीन पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम कब्जा नहीं ले सकी। मंगलवार को मिस कम्यूनिकेशन होने के कारण तहसीलदार थाने तक गए थे और उन्हें फोर्स उपलब्ध नहीं हो पाई थी। वहीं बुधवार को बैठक होने के कारण सभी प्रशासनिक अधिकारी शहर की तरफ आ गए जिस कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद आज भी कब्जा नहीं हो सका था। तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से फोर्स को लेकर बात हो चुकी है तुरंत जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
—–
राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही तेजी ने जहां दिल्लीवालों की बेचैनी बढ़ाकर रख दी है तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा वेव चरम पर है। उन्होंने यह भी कहा कि जानकार मानते हैं कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 01 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक केस नियंत्रण में था। हमने यह पाया कि कोरोना के मामले बढ़े और यह 17 सितंबर को बढ़कर 4500 नए कोविड-19 पर पहुंच गए और अब इसमें कमी हो रही है। इसलिए जानकारों का यह मानना है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का दूसरा झटका चरम पर है और यह आने वाले दिनों में कम होगा।
—–
कोरोना वायरस संक्रमण का एक अस्पताल में इलाज करा रहे 65 वर्षीय कांग्रेस के विधायक बी नारायण राव का गुरुवार को निधन हो गया। मणिपाल अस्पताल के निदेशक डॉ.मनीष राय ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उत्तरी कर्नाटक के बीदर जिले की बसावा कल्याण सीट से विधायक नारायण राव को एक सिंतबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मुताबिक अपराह्न 03 बजकर 55 मिनिट पर नारायण राव का निधन हो गया।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो अवश्य देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों निर्माण कार्य यात्रा या विभिन्न प्रकार के समारोह आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—–
बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को बीएमसी के खिलाफ लगाई गई कंगना राणावत की अर्जी पर सुनवाई की। अभिनेत्री ने यह याचिका ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़फोड़ के खिलाफ लगाई थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि तोड़ी गई प्रॉपर्टी को यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता। इस पर कल सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान बेंच ने बीएमसी पर तंज कसा कि आप तो बहुत तेज हैं फिर आपको और समय क्यों चाहिए।
———
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 57 लाख 60 हजार 52 पहुंच गई है। इसमें से सक्रिय मरीजों की तादाद 09 लाख 72 हजार 797 और रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 46 लाख 95 हजार 66 है। इस बीमारी से हुईं मृत्यु का आंकड़ा 91 हजार 369 हो गया है। कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मरीजों की तादाद जिन राज्यों में 20 हजार से अधिक हो गयी है उनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 02 लाख 73 हजार 477 एक्टिव मरीज हैं।
इसके बाद कर्नाटक में 94 हजार 652 एक्टिव मरीज आंध्र प्रदेश में 69 हजार 353 एक्टिव मरीज उत्तर प्रदेश में 61 हजार 300 तमिलनाडु में 46 हजार 249 केरल में 45 हजार 921 उड़ीसा में 38 हजार 818 छत्तीसगढ़ में 35 हजार 850 दिल्ली में 30 हजार 836 असम में 30 हजार 182 तेलंगाना में 30 हजार 37 पश्चिम बंगाल में 25 हजार 101 मध्य प्रदेश में 22 हजार 812 और पंजाब में 21 हजार 230 एक्टिव मामले हैं।
————
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में ब्रहस्पतिवार 24 सितंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन। शुक्रवार 25 सितंबर को एक बार फिर हम ऑडियो बुलेटिन लेकर उपस्थित होंगे आपको ये ऑडियो बुलेटिन यदि पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक शेयर और सब्सक्राईब अवश्य करें। अभी आपसे अनुमति लेते हैं नमस्कार।
(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.