(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। रूस के पास नेताजी सुभाष चंद्र के वहां रहने से संबंधित कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि सत्ता में आने के बाद एनडीए सरकार ने नेताजी से जुड़ी जानकारी के लिए रूस से कई बार संपर्क किया है, लेकिन मॉस्को सरकार ने बताया कि उसके पास नेताजी से जुड़े कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।
विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने बुधवार को बताया कि रूस का कहना है कि उन्हें अपने आर्काइव में नेताजी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। मुरलीधरन ने कहा कि भारत ने रूस से अनुरोध किया था कि क्या नेताजी 1945 से पहले या बाद में रूस में थे या वह अगस्त 1945 में या उसके बाद रूस से चले गए थे, जैसा कि कुछ शोधकर्ताओं ने दावा किया है।
विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘अपने जवाब में रूसी सरकार ने कहा कि उन्हें अपने आर्काइव में नेताजी से जु़ड़े दस्तावेज नहीं मिले हैं। उनका कहना है कि भारत की तरफ से मिले अनुरोध के बाद अतिरिक्त जांच कराए जाने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला, उन्हें इस संबंध में और जानकारी देने के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।‘
जापानी सेना की मदद से ब्रिटेन के खिलाफ लड़ने के लिए बोस ने 1942 में ‘आजाद हिंद फौज‘ की स्थापना की थी। ऐसा माना जाता है कि 18 अगस्त 1945 को ताइवान में एक हवाई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.