16 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों भारी से भारी बारिश के आसार
(जागृति)
शिमला (साई)। हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बरसात का दौर यूं ही जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान राज्य के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, सिरमौर और कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 और 12 जुलाई को भी प्रदेश के जिला मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा 13 से 16 जुलाई तक प्रदेश के करीब 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है। आज 10 जुलाई को प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। वहीं, जिला ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि 11 और 12 जुलाई को राज्य के जिला मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
13 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रदेश के जिला ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरा सोलन शिमला और सिरमौर के कई इलाकों में विजिबिलिटी भी कम देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि मानसून दक्षिण की तरफ शिफ्ट हुआ है इसके चलते हिमाचल प्रदेश में भी बारिशों में कुछ कमी आई है।

लगभग 18 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। दैनिक हिन्द गजट के संपादक हैं, एवं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए लेखन का कार्य करते हैं . . .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.