(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। दिल्ली-एनसीआर में छाए वायु प्रदूषण को लेकर शहरी विकास पर संसद की स्थायी समिति की अगली बैठक बुधवार को होगी। इस बैठक में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, नगर निगम और अन्य के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इससे पहले इसी मुद्दे पर शुक्रवार को एक मीटिंग आयोजित की गई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी मुद्दे पर आयोजित मीटिंग में 28 में से महज चार सांसदों ने शिरकत की थी। गैर हाजिर सांसदों में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर भी शामिल थे। इसके लिए बाद में गौतम गंभीर की काफी आलोचना हुई थी।
पिछली बैठक में गंभीर नहीं थे शामिल
बता दें कि, प्रदूषण को लेकर होने वाली मीटिंग में शरीक होने की जगह गंभीर इंदौर में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। उन्होंने इसी दौरान जलेबी खाते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद से आम आदमी पार्टी ने उनकी काफी खिंचाई की है। इन हमलों के बीच सोमवार को गंभीर ने ट्विटर के जरिए सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंजभरे अंदाज में सवाल किया ‘जल या जलेबी?’। गंभीर ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए आप के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया में कहा था कि ‘अगर जलेबी नहीं खाने से प्रदूषण खत्म होता है तो जिंदगी भर के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं।‘

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.