काबुल गुरुद्वारा हमले में केरल का शख्स भी शामिल

2016 में भागकर जॉइन किया था ISIS

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। काबुल में सिखों पर हुए आतंकी हमले में शामिल चार आतंकवादियों में से एक 30 वर्षीय वही दुकानदार था, जो चार साल पहले केरल के 14 अन्य युवकों के साथ इस्लामिक स्टेट (ISIS) में शामिल होने के लिए भाग गया था।

इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को अबू खालिद अल-हिंदी की एक तस्वीर प्रकाशित की, जो आत्मघाती हमलावर था। वह उसी चार सदस्यीय टीम का हिस्सा था, जिसने काबुल के गुरुद्वारे पर हमला किया था। बुधवार को हुए इस हमले में 25 सिखों की जान चली गई थी। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में सिख ऐसे अल्पसंख्यक हैं जिनकी आबादी बेहद कम है।

शीर्ष सूत्रों ने कहा कि अल-हिंदी ही मोहम्मद साजिद कुथिरुलमाल है, जो केरल के कासरगोड के इलाके में एक दुकानदार था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 2016 से इसकी तलाश में है। उसके खिलाफ इंटरपोल का नोटिस भी जारी हो चुका है। जुलाई 2016 में केरल के कासरगोड में रहने वाली दंपत्ति ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 30 वर्षीय बेटा अब्दुल राशिद अपनी पत्नी आयशा (सोनिया सेबेस्टियन) और बच्चे के साथ लगभग दो महीने से लापता है। उस वक्त कहा गया था कि वे सभी मुंबई गए हैं।

उसी दौरान यहां के अलग-अलग थानों में साजिद और 14 अन्य लोगों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि लापता सारे लोग प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो गए थे।

इन सभी लोगों के ISIS में शामिल होने के मामले की जांच में पता चला था कि 29 वर्षीय यास्मीन मोहम्मद जाहिद साजिशकर्ता है। आगे की जांच में पता चला कि यास्मीन मोहम्मद जाहिद दिल्ली के ओखला जामिया नगर स्थित बाटला हाउस इलाके में रहती थी, जो मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाली है। यास्मीन के साथ मिलकर अब्दुल राशिद ISIS के लिए काम करता था। 1 अगस्त 2016 को उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया था। उस वक्त वह बच्चे के साथ अफगानिस्तान भागने की फिराक में थी।

केरल पुलिस के अनुसार, यास्मीन मोहम्मद जाहिद और अब्दुल राशिद मिलकर आईएसआईएस के लिए धन जुटाने के साथ भारतीय युवाओं को इस संगठन के लिए प्रेरित करने का काम करते थे। यास्मीन की गिरफ्तारी के बाद यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया था।

एनआईए की जांच में पता चला है कि अब्दुल राशिद, यास्मीन और अन्य लोग 2015 से केरल और भारत के अन्य स्थानों में आईएसआईएस को स्थापित करने की गतिविधियों में शामिल थे। अब पता चला है कि अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले में केरल से भागे हुए लोग शामिल थे।

हालांकि एनआईए ने साजिद के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की थी, लेकिन वह एक आरोपी के रूप में दर्ज है और मामले में फरार घोषित है। नाटो और अफगान सेनाओं ने नांगरहार में आईएसआईएस के अधिकांश सदस्यों को मारने का दावा किया है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि कई लोग बच गए होंगे। सूत्रों ने कहा कि साजिद स्पष्ट रूप से उन लोगों में से एक था जो नंगरहार से भाग निकले थे।

जांच में पता चला है कि अब्दुल राशिद और साजिद उसी जगह पर रह रहे थे जहां आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए केरल से भागे हुए दूसरे लोग मौजूद थे। यह जानकारी इन लोगों के रिश्तेदारों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खंगालने से पता चली है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.