सवाल पर बोले- पहचानता नहीं
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। जम्मू कश्मीर मामले पर जंतर मंतर पर आज विपक्ष एकजुट है। विभिन्न पार्टियों के सीनियर नेताओं के बीच छात्र नेता शहला रशीद के होने पर विवाद खड़ा हो गया है। इसपर जब समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने शहला को पहचानने से ही इनकार कर दिया। दरअसल, पिछले दिनों शहला ने कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद आर्मी के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े किए थे। इसपर उनकी काफी आलोचना हो रही थी।
अब शहला के साथ स्टेज शेयर करने पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव से सवाल पूछा गया। इसपर पहले उन्होंने पूछा कि शहला कौन हैं? इसके बाद जब उन्हें बताया गया कि शहला ने आर्मी के खिलाफ बयान दिया था, तब उन्होंने कहा कि आर्मी के खिलाफ बोलनेवाले किसी भी निजी विचार का वह समर्थन नहीं करते।
किस बात का विरोध प्रदर्शन
विपक्षी नेताओं की मांग है कि जम्मू कश्मीर के विपक्षी नेताओं को ‘हाउस अरेस्ट‘ से रिहा किया जाए। यह प्रदर्शन डीएमके ने बुलाया था। इसमें सभी विपक्षी पार्टियों को बुलाया गया था। विरोध प्रदर्शन में राम गोपाल यादव के अलावा सीतामराम येचूरी, वृंदा करात, डी राजा आदि भी देखे गए।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.