पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा तापमान

 

 

 

 

उत्तर भारत में ठंडा हुआ मौसम

(ब्‍यूरो कार्यालय)

शिमला (साई)। हिमाचल प्रदेश के लाहौल, स्पीती और किन्नौर जिले में बीते कई दिनों से जारी बर्फबारी से उत्तर भारत का मौसम ठंडा बना हुआ है। लाहौल-स्पीती के रोहतांग दर्रे में रविवार को भी बर्फबारी देखने को मिली। इस दौरान सड़कें और लोगों के घर बर्फ की सफेद चादर से ढंक गए। कई जगहों पर सड़कें ब्लॉक होने की वजह से यात्रियों को परेशानी भी झेलनी पड़ी।

भारी बर्फबारी के चलते यातायात में बाधाएं आने के बाद जेसीबी मशीन से सड़कों पर जमा बर्फ को साफ किया गया। लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट के कारण पेयजल टैंक जम गए। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल में लाहौल के अलावा रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा, कुंजुम घाटी इलाके में भी बर्फबारी हुई है।

श्रीनगर में भी गिरी बर्फ

इसके अलावा उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी की घटनाएं दर्ज की गईं। शनिवार रात यूनियन टेरिटरी ऑफ जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी बर्फबारी हुई।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.