दुलहन ने शादी से किया इनकार, बंधक बनाए गए बाराती
(ब्यूरो कार्यालय)
मेरठ (साई)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में शराब पीकर लड़खड़ाते दूल्हे को देखकर दुलहन नाराज हो गई। दुलहन ने दूल्हे को शराबी बताकर शादी करने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर विवाद हुआ तो मारपीट तक की नौबत आ गई। दुलहन के घरवालों ने दूल्हे, उसके भाई, भाभी और कई अन्य बारातियों को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का समझाया।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को मेरठ के मुंडाली के गांव सिसौली गढ़ी निवासी परमानंद के बेटे अमित कुमार मेरठ की शादी परतापुर के गांव भूड़ बराल निवासी राजपाल की बेटी मुनेश से होनी थी। वरमाला के वक्त दूल्हे को स्टेज पर बुलाया गया। आरोप है कि दूल्हे से स्टेज पर नहीं चढ़ा गया और उसके पैर डगमगा रहे थे।
दूल्हे को भी बना लिया गया बंधक
दुलहन के कहने पर चेक किया गया तो दूल्हा शराब के नशे में मिला। दुलहन ने स्टेज से ही शराबी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट शुरू हो गई। गांव वालों ने बारातियों को काफी देर तक पीटा। काफी बाराती और दूल्हे के पिता मौके से भाग गए।
दुलहन पक्ष के लोगों ने दूल्हे, उसके भाई और भाभी आदि को बंधक बना लिया। पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों में शादी के खर्च के लेन-देन पर समझौते की बात चल रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.