नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रंखला में बुधवार 02 दिसंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन.
—-
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा है कि नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र आहूत करना चाहिए और अगर मांगें नहीं मानी गयीं तो राष्ट्रीय राजधानी की और सड़कों को अवरुद्ध किया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता दर्शन पाल ने आरोप लगाया कि केंद्र किसान संगठनों में फूट डालने का काम कर रहा है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र को संसद का विशेष सत्र आहूत करना चाहिए। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि यदि केंद्र तीनों नए कानूनों को वापस नहीं लेगा तो किसान अपनी मांगों को लेकर आगामी दिनों में और कदम उठाएंगे।
संवाददाता सम्मेलन के पहले लगभग 32 किसान संगठनों के नेताओं ने सिंघू बॉर्डर पर बैठक की जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए।
——-
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की ओर से की गई टिप्पणी के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने जवाब दिया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वे किसी राज्य से कुछ भी कहीं नहीं ले जा रहे। उन्होंने कहा कि यूपी की फिल्म सिटी वहां की मांग और आवश्यकताओं के हिसाब से बन रही है, वहीं मुंबई की फिल्म सिटी अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से काम करेगी। उन्होंने कहा कि हम यूपी में एक विश्व स्तरीय फिल्म सिटी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और इसीलिए आज फिल्म जगत के कई लोगों से मुलाकात की गई है।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि न हम किसी के निवेश का नुकसान कर रहे हैं और न ही किसी के विकास में बाधा बन रहे हैं। निवेश को प्रोत्साहित करने में पिक एंड चूज का विकल्प नहीं होता। सरकार इसके लिए तमाम नीतियां बनाती है और ये निवेशक के ऊपर है कि उसे अपना पैसा कहां लगाना है। ये सब चीजें सरकार पर लोगों के विश्वास पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी के लिए जो जगह चुनी गई है वह जेवर एयरपोर्ट से छः किलोमीटर दूर है। यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इस जगह से दिल्ली आधे घंटे में, आधे घंटे में मथुरा और 45 मिनट में आगरा पहुंचा जा सकता है।
यूपी सीएम ने कहा कि उन्होंने या उनकी टीम ने इस फील्ड में काम नहीं किया है। इस फील्ड में आप लोगों ने काम किया है। आप लोगों के पास लंबा अनुभव है। क्या किया जा सकता है? इसके लिए सुझाव दें। योगी ने कहा कि यूपी में जो फिल्म सिटी बनाई जाएगी वह वर्ल्ड क्लास की फिल्म सिटी होगी। आप सबको आमंत्रित करने के लिए आया हूं।
——-
डब्लूडब्लूई सुपरस्टार और रिंग में बड़े-बड़े पहलवानों को धूल चटाने वाले द ग्रेट खली अब दिल्ली-एनसीआर में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में उतर आए हैं।
उन्होंने सरकार से किसानों की मांग स्वीकार करने और तीनों कृषि बिल वापस लेने की मांग की है। बाहरी दिल्ली में किसान प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित खली ने कहा कि वे अपने साथ छः महीने का राशन साथ लाए हैं और जब तक मांग पूरी नहीं होती वापस नहीं लौटेंगे।
सोशल मीडिया में दरअसल खली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ये बातें कहीं है। इसमें उन्होंने कहा कि किसानों से अनाज कुछ रुपए का लिया जाएगा और आम आदमी को वापस 200 के हिसाब से बेचा जाएगा। उससे ज्यादा नुकसान दिहाड़ी मजदूरों का है। इस बिल की वजह से रेहड़ी वाले और आम इंसानों का ज्यादा नुकसान है।
वीडियो में खली ने सभी लोगों से किसानों के साथ खड़े होने की अपील की ताकि सरकार किसानों की मांग को स्वीकर करने के लिए मजबूर हो जाए। उन्होंने कहा कि पंजाबी और हरियाणवियों से केंद्र सरकार का पाला पड़ा है जिनसे निपटना मुश्किल होगा।
——-
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर है कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सनी देओल ने खुद इस बारे में जानकारी दी है।
सोशल मीडिया पर अभिनेता ने अपने फैंस को इस बारे में बताया औऱ कहा कि आप भी कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरतें। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि वे इस वक्त आइसोलेशन में हैं, परिवार के किसी भी सदस्य के संपर्क में नहीं हैं। सनी की पोस्ट को देख कर कई लोग अजीबों-गरीब जवाब देने लगे। इस बीच कई लोग सनी को ट्रोल करने का प्रयास भी करते दिखे।
सनी देओल ने ट्वीट कर कहा- मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। सनी देओल की इस पोस्ट को देख कर फैंस ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। एक यूजर ने लिखा- सर आप जल्दी ठीक हो जाओ, किसानों के लिए आवाज उठाओ। तो किसी ने लिखा सर, बुरे वक्त में आप भी बीमार हो गए, आपके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं। तो किसी ने किसान मुद्दों को लेकर सनी देओल पर सवाल खड़े करना आरंभ कर दिया।
——-
तीन कृषि बिलों को लेकर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे ट्रांसपोर्टर्स ने 08 दिसंबर से देशव्यापी हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है। ट्रांसपोर्ट यूनियन्स ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बुधवार को उत्तर भारतीय राज्यों में और बाद में पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को रोकने की धमकी दी है।
——-
केंद्र सरकार द्वारा हाल के दिनों में पास किये गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रान्तों के किसान आंदोलनरत हैं। इन राज्यों से आरंभ होकर दिल्ली पहुंचे किसान आंदोलन को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा हमला बोला है।
नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि किसान आंदोलन की आड़ में सीएए, एनआरसी और दंगा भड़काने वाली ताकतें सक्रिय हैं। गृहमंत्री सिंगरौली जाते समय जबलपुर के डुमना विमानतल पर अल्प समय के लिए रुके थे। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत का प्रयास कर रही है। इसका हल किसानों से बातचीत के माध्यम से ही निकल सकता है, लेकिन उकसाने वाले असामाजिक तत्व इस आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश में जुटे हैं।
उन्होंने कहा ऐसे लोग आपसी बातचीत और समन्वय के बीच बार-बार गतिरोध उत्पन्न कर रहे हैं। गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के पीछे वही ताकतें हैं जो सीएए और एनआरसी आंदोलन के पीछे थीं।
——-
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चैनल पर प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियो अवश्य देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य, यात्रा या समारोह आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
——-
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को एक बार फिर से कहा कि केंद्र सरकार किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताते हुए कहा कि इन्हें लंबे इंतजार के बाद इसे लागू किया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, मैं किसानों से अपील करता हूं कि कानून उनके हित में हैं और सभी सुधारों को लंबे वक्त के बाद लागू किया गया है लेकिन, यदि उन्हें कुछ भी समस्या है, तो फिर सरकार उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार है।
——-
चेन्नई पुलिस ने बुधवार को पूर्व जज सी.एस. कर्णन को गिरफ्तार कर लिया। कर्णन, मद्रास और कोलकाता हाईकोर्ट में जज रहे हैं।
उन पर, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजस के खिलाफ अपमानजनक बयान देने और उनकी पत्नियों को रेप की धमकी देने का आरोप है। मद्रास हाईकोर्ट के एक वकील ने 27 अक्टूबर को जस्टिस कर्णन के खिलाफ शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद मद्रास हाईकोर्ट के कुछ सीनियर वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस.ए. बोबड़े को चिट्ठी भी लिखी थी।
इसमें जस्टिस कर्णन के विवादित बयान का जिक्र था। जस्टिस कर्णन का एक वीडियो सामने आया था, इसमें उन्होंने महिलाओं, जज और उनकी पत्नियों के खिलाफ कमेंट किए थे और यौन शोषण की बात भी कही थी। जस्टिस कर्णन का वीडियो अक्टूबर में सामने आया था। वकीलों ने, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबड़े को खत लिखकर कहा था कि जस्टिस कर्णन के बयान महिलाओं के सम्मान के खिलाफ हैं और उन पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए।
—-
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में शरद खरे से बुधवार 02 दिसंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन। ब्रहस्पतिवार 03 दिसंबर को एक बार फिर हम ऑडियो बुलेटिन लेकर उपस्थित होंगे, आपको ये ऑडियो बुलेटिन यदि पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब अवश्य करें, सब्सक्राईब कैसे करना है यह प्रत्येक वीडियो के अंत में हम आपको बताते ही हैं। अभी आपसे अनुमति लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.