जन अभियान का रूप ले रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशन में सम्पूर्ण जिलें में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन लगातार जारी हैं।

अभियान अंतर्गत जिले से सभी ग्रामों एवं वार्डो में निवासियों को स्वच्छता का महत्व बताया जा रहा हैं। सभी से अपने आसपास के क्षेत्रों से पॉलीथिन, पाउच एवं रासायनिक कचरे से मुक्त करने हेतु प्रेरित करने की कार्यवाही की जा रही हैं। अभियान में बड़ी संख्या ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको की सक्रिय भागीदारी हो रही हैं। सभी के द्वारा स्वच्छता की शपथ ली जा रही हैं।

स्कूल- कॉलेजों में भी हो रहे विभिन्न आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के परिपेक्ष्य में जिले के सभी स्कूलों-कॉलेज में भी चित्रकला, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं में भी स्वच्छता लेकर जागरूकता प्रसारित करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ-साथ शिक्षकों स्कूल परिसर की साफ-सफाई कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.