इस बैंक में बंपर वैकेंसी, बढ़ गई आवेदन की आखिरी तारीख

ऐसे करें अप्लाई

ओड़ीसा स्टेट कॉपरेटिव बैंक 786 पदों पर भर्तियां करने वाला है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। ओडिशा राज्य सहकारी बैंक (OSCB) इस भर्ती के जरिए बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के पदों को भरेगा। इन पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे। अगर आप इन पदों पर आवेद करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।

पदों के नाम और संख्या

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड 2 – 267

बैंकिंग असिस्टेंट ग्रेड 2 – 485

सिस्टम मैनेजर – 34

कुल पद – 786

योग्यता

साधारण ग्रेजुएट से लेकर कंप्यूटर साइंस या आईटी में बीटेक व एमसीए तक के इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक की मदद से नोटिफिकेशन देखें।

उम्र सीमा

उम्र सीमा 21 साल से लेकर 32 साल तक निर्धारित की गई है। इसकी गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी। हालांकि आरक्षण के अनुसार, उम्र सीमा में छूट का लाभ भी उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। जबकि एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। नौकरी का स्थान ओडिशा होगा।

ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

https://ibpsonline.ibps.in/rscosocjan20/

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.