इग्नू में निकली वेकेंसी, सैलरी 2 लाख से ज्यादा तक

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये एक शानदार मौका है। इग्नू रजिस्ट्रार, निदेशक (कंप्यूटर प्रभाग), उप रजिस्ट्रार और जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पदों पर भर्तियां करने वाला है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 जून तक आवेदन कर सकते हैं और 21 जून तक आवेदन पत्र का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

पदों का विवरण

रजिस्ट्रार- 01

निदेशक (कंप्यूटर प्रभाग)- 01

उप रजिस्ट्रार- 07

जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ)- 01

महत्वपू्र्ण तारीखें

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 11 जून, 2020

आवेदन पत्र प्रिंट करने की आखिरी तारीख-21 जून 2020

योग्यता

अगल-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदों के मुताबिक 52, 55 व 57 वर्ष निर्धारित की गई है।

सैलरी

78,800 से 2,18,200 रुपये तक। ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों प अलग-अलग पे स्केल है।

आवेदन फीस

जनरल और ओबीसी- 500 रुपये

SC/ST/PWD/महिला- निल

ऐसे करें आवेदन

इच्छुर और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.