आईटीआई में ओपन राउंड की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश की समस्त आईटीआई में ओपन राउंड की प्रवेश प्रक्रिया 7 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है। इस राउंड में प्रदेश के साथ ही प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

इस राउंड में नवीन पंजीयन, पंजीयन में त्रुटि सुधार ,चॉइस फिलिंग, इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त तक कर सकते हैं। इस राउंड की मेरिट सूची 22 अगस्त को जारी होगी।

चयन सूची के आवेदक दिनांक 23/08/2023 से 25/08/2023 तक प्रवेश ले सकते हैं। संस्था में NCVT से मान्यता प्राप्त 6 ट्रेड स्टेनो हिंदी, विद्युतकार, मैकेनिक डीजल, वेल्डर, कोपा , फिटर संचालित है।

पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदक जिन्हें कोई भी संस्था अथवा ट्रेड में अलॉटमेंट प्राप्त नहीं हुआ है उनकी पूर्व की चॉइस फिलिंग यथावत रखी गई है। ऐसे आवेदक जिन्हें अलॉटमेंट प्राप्त हुआ परंतु उनके द्वारा प्रवेश नहीं लिया गया ऐसे सभी आवेदकों को इस राउंड में नवीन चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य है। पोर्टल DSD MP के होम पेज पर रिक्त सीटों की जानकारी उपलब्ध है।