प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों की कलेक्टर की विकासखंडवार समीक्षा

अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में संबंधित विभाग के संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी सीएमओ तथा सीईओ जनपद वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे।

कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा जिले में योजना अंतर्गत जनपद एवं नगरी निकायवार प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध ग्रामवार, नगरीय निकायवार किये गये हितग्राहियों के अप्रुवल की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनावार प्राप्त हितग्राहियों के आवेदनों को नियमानुसार प्रत्येक स्तर पर समयसीमा में अप्रुव किया जाये, अनावश्यक आवेदन किसी भी स्तर पर लंबित न रहें।

उन्होंने योजना के माध्यम से अधिकतम कारीगरों एवं शिल्पकारों को पात्रतानुसार योजना में शामिल 18 प्रकार की गतिविधियों में योजनांतर्गत लाभ देने तथा उनके कौशल उन्नयन के लिए योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में पी.ओ.डूडा श्रीमती पूर्वी तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग उद्योग कार्यालय आर एस उइके सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।