6 से 14 मार्च तक आयोजित होंगी 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा परीक्षाएं

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला परियोजना समन्वयक सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं तथा डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के छात्रों की वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 का आयोजन दिनांक 6 मार्च से 14 मार्च 2024 की अवधि में निर्धारित समय-सारणी के अनुसार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन हेतु जिले में 211 परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जिले में कक्षा 5वीं में 20888 तथा कक्षा 8वीं में 22742 कुल 43630 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु जिले में पदस्थ समस्त एपीसी, बीआरसीसी, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, बीएसी, जनशिक्षक को मॉनीटरिंग हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा में समस्त बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री क्षितिज सिंघल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जिला परियोजना समन्वयक श्री पंवार नवजीवन विजय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस. कुमरे एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री महेश कुमार बघेल द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की गई है।