(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। क्षेत्रीय जनसाधारण की मांग तथा राजस्व प्रशासन की सुदृढता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा वर्तमान में उपलब्ध स्टाफ एवं संसाधनों के अनुरूप सप्ताह में 02 दिवस ग्राम कान्हीवाडा में निर्मित उपतहसील कार्यालय भवन में उप-तहसील (टप्पा) कार्यालय संचालित किये जाने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के परिपालन में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं गुरूवार को उप-तहसील कार्यालय संचालित किया जाएगा। उक्त दिवसों में सभी संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों द्वारा उप-तहसील भवन कान्हींवाडा में उपस्थित रहकर सभी कार्य संपादित किए जायेंगें।