खेलवृत्ति के लिए 31 मई तक आवेदन लिये जावेंगे

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेलवृत्ति वर्ष 2024-2025 हेतु प्रदाय किया जाना है, जिसके लिये खेल विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

श्रीमती मनु धुर्वे, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने आगे बताया कि खिलाड़ी की आयु 01 अप्रैल 2024 को 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। खिलाड़ी को सिवनी जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है। खेलवृत्ति हेतु आवेदन करने के पूर्व के वित्तीय वर्ष में यानि (01 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 की अवधि में) खिलाड़ी द्वारा मान्यता प्राप्त खेल संघ द्वारा आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो, ऐसे खिलाड़ी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी/प्रशिक्षण केन्द्र/फीडर सेंटर/भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केन्द्र एवं खेल छात्रावास के अंतर्गत प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी।  खेलवृत्ति हेतु खिलाड़ी 31 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। दिव्यांग वर्ग की अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी को भी खेलवृत्ति की पात्रता होगी। अधिकृत राज्य स्तरीय खेल संघों द्वारा आयोजित मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित करने वाले पात्र खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष क्रमशः राशि रू. 10,000/-, रू. 8,000/- एवं रू. 6,000/- के मान से खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलवृत्ति हेतु स्वर्ण पदक हेतु 08 टीम, रजत हेतु 12 टीम एवं कांस्य पदक हेतु 16 टीम की भागीदारी होना अनिवार्य है। इससे कम टीम होने पर खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी।

वाटर-स्पोर्ट्स, घुड़सवारी एवं शूटिंग जैसे खेलों जिनकी कि प्रदेश में खेल अधोसंरचना सीमित है, पर यह नियम लागू नहीं होगा। खिलाड़ी को आवेदन पत्र के साथ (1) स्व प्रमाणित पासपोर्ट साईज की 01 फोटो, (2) जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं कक्षा की अंकसूची, (3) मूल निवासी प्रमाण पत्र, (4) पदक प्राप्त खेल प्रमाण पत्र, (5) आधार कार्ड, (6) बैंक पासबुक की छायाप्रति, (7) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित टीमों के नाम की सूची संलग्न करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा। आधे-अधूरे अपूर्ण भरे गये आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जावेंगें। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2024 है। आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करते समय खिलाड़ी को अपने मूल दस्तावेज साथ लेकर आना अनिवार्य है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, सिवनी से कार्यालयीन समय में निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.