कक्षा 07 वीं एवं 09 वीं के रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)।  प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छपारा ने बताया की जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर छपारा में सत्र 2024-25 सीबीएसई पाठ्यक्रम हेतु कक्षा 07 वी एवं 09 की रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ है।

आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राएं, विशिष्ट पिछडी जनजाति बैगा, भारिया व सहरिया, विमुक्त जनजातियां घुमक्कड, एवं अर्ध घुमक्कड समुदाय की छात्राओं को तथा ऐसी छात्राएं जिन्होंने अपने माता-पिता कों वामपंथी उग्रवाद-कोविड आदि के कारण खो दिया है एवं विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि दान की हो वर्ग की छात्राएं पात्र होंगी।

आवेदक छात्रा का ए ग्रेड या बी ग्रेड में 60 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आवेदक छात्रा का एमपीटास पोर्टल पर पंजीयन होना आवश्यक है। ऐसी इच्छुक छात्राएं प्रवेश हेतु 29 जुलाई 2024 तक अपना आवेदन शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छपारा में जमा कर सकते हैं।

प्रवेशित छात्राओं को आवास, भोजन, पोषण-आहार, प्रसाधन सामग्री, पाठ्य पुस्तकें, गणवेश इत्यादि की समस्त सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जावेगी।