राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 से प्रारंभ की गई है।

2024-25 हेतु चयन परीक्षा 01 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाना है। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12000 (बारह हजार रूपये) के मान से कक्षा 9 से 12 तक छात्रवृत्ति दी जाती है।

म.प्र.राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकाय द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कक्षा 8 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे जिन्होंने कक्षा 7 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक अथवा समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 3.50  लाख से अधिक नहीं है। इस परीक्षा के लिये कोई भी शुल्क देय नहीं है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 निर्धारित है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.