संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में एडवांस कोर्सेस में प्रशिक्षण प्रारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। विश्वस्तरीय संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क (एसएसआर जीएसपी) में एडवांस कोर्सेस में प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।

जिसमें एडवांस्ड मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड मेकाट्रोनिक्स, एडवांस्ड मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल, सर्विसेस, एडवांस्ड ऑटोमोबाइल ट्रेड्स में सिंगापुर से ट्रेनिंग लेकर आए ट्रेनर्स द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एसएसआर-जीएसपी में स्टेट ऑफ़ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ देश की चुनिंदा फैकल्टी, जिनको देश की प्रमुख इंडस्ट्रीज में 06 से 10 साल का अनुभव प्राप्त है, उनके द्वारा बेस्ट पेडागॉजी का प्रयोग करते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रत्येक पाठ्यक्रम का विश्व की प्रमुख संस्थाओं जैसे आईटीईईएस सिंगापुर इत्यादि द्वारा उद्योगों की नवीनतम डिमांड अनुसार करीकुलम तैयार किया गया है। एसएसआर- जीएसपी के तहत वर्ष 2019 से  संचालित पाठ्यक्रम एडवांस्ड प्रिसिजन इंजीनियरिंग का प्लेसमेंट 97% है। उक्त कैरियर ओरिएंटेड एक वर्षीय कोर्स में पूर्व अनुभव के अनुसार प्लेसमेंट के लगभग 100% अवसर हैं।  एसएसआर जीएसपी में छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 है। आईटीआई/डिप्लोमा/इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण युवा प्रवेश के लिए पात्र हैं। अधिक जानकारी वेबसाइट https://admissions.globalskillspark.in/ से प्राप्त की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि भोपाल में 550 करोड़ रुपए की लागत से तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग के अंतर्गत निर्मित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क, जो कि लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में निर्मित है। जिसका निर्मित क्षेत्रफल एक लाख वर्गमीटर है। वर्तमान की मांग अनुसार इसमें आधुनिक तकनीकी क्षेत्र के 12 पाठ्यक्रमो में एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जायेगा।