विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार मेले का किया जा रहा आयोजन

गुरूवार को धनौरा में आयोजित होगा रोजगार मेला

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला रोजगार अधिकारी सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि कलेक्‍टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय सिवनी एवं म.प्र. डे- राज्‍य ग्रामीण आजिविका मिशन जिला सिवनी के तत्‍वाधान में विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार मेले में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु पंजीयन शिविर का आयोजन कैप्‍सटोन सर्विसेस लिमिटेड हैदराबाद के माध्‍यम से किया जा रहा है।

जिसमें विकासखंड धनौरा में दिनांक 19 सितम्बर 2024 को जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 20 सितम्बर 2024 को लखनादौन जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 23 सितम्बर 2024 को छपारा जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 24 सितम्बर 2024 को केवलारी जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 25 सितम्बर 2024 को बरघाट जनपद पंचायत परसिर में, दिनांक 26 सितम्बर 2024 को सिवनी जनपद पंचायत परसिर में किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि आयोजित मेले में न्‍यूनतम 8 वीं पास तथा 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं-युवतियों का चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाईल नं.9059008870 पर सम्‍पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस हेतु मार्ग व्‍यय देय नहीं किया जायेगा। 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.