(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीषा सिरसाम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ व्ही के नावकर ने जानकारी में बताया कि गुरूवार 10 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय सिवनी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सिविल सर्जन डॉ नावकर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हुई भ्रांतियों के बारे में एवं मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए सकारात्मक विचार हेल्थी लाइफ स्टाइल मेडिटेशन एवं मोबाइल से दूरी बनाए रखने संबंधित संदेश दिया गया।
मनोरोग विशेषज्ञ एवं सहप्राध्यापक डॉ उमेश पाठक द्वारा पर मानसिकरोगों के प्रकार जैसे लागतार 15 दिनों से नींद न आना ,विचारों में गड़बड़ी होना ,अवसाद, डिप्रेशन का लक्षण हो सकता है- जैसे बार बार एक ही कार्य करना, बार बार लॉक चेक करना, हाथ धोना, सफाई करना आदि को आप जानते हैं तो ऐसे लक्षण मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसे व्यकियों को 21 नम्बर मन कक्ष में निःशुल्क परामर्श एवं उपचार कराया जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ जयज ककोडिया के द्वारा उक्त शिविर में टोल फ्री नम्बर 14416 एवं मनहित एप की उपयोगिता को बताते हुए नशे से संबंधित परेशानियाँ जैसे हाथो में कपकपी ,विचारों का स्पष्ट न होना एवं विभिन्न नशे से संबंधित लक्षण के बारे में बताया गया यदि समय रहते ध्यान नही दिया गया तो मरीज आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठा सकते हैं। आर एम ओ डॉ पी सूर्या द्वारा मनोरोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्कूल के छात्रों द्वारा डिप्रेशन पर आधारित नुक्कड़ नाटक द्वारा सारगर्भित प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. पी. डेहरिया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती शान्ति डहरवाल, मेट्रन बी नायक,नर्सिंग ऑफिसर मनीषा तिवारी,नितेन्द्र गड़पाल,विभा बघेल,राजेंद्र सिंह ,ऑपरेटर संदीप बघेल ,नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्कूल के शिक्षक एवं छात्र शहरीय ए एन एम, उषा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.