राज्य स्तरीय मोंगली कार्यक्रम की तैयारियों के लिए प्राथमिक बैठक संपन्न

अधिकारियों को सौपे गये आवश्यक दायित्व

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आगामी 11, 12 एवं 13 नवम्बर को पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी में प्रस्तावित राज्य स्तरीय मोंगली बाल उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने कार्यानुरूप विभिन्न विभागों के अधिकारियों आवश्यक दायित्व सौंपे हैं।

कलेक्टर सुश्री जैन ने संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा अधिकारियों को उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश से शामिल होने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओें की आवास, खान-पान सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यकतानुसार टेंडर कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने बच्चों को लाने एवं ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था, कैम्प अवधि के दौरान की जाने वाली सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक गतिविधियां के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग, जिला कोषालय अधिकारी, पेंच नेशनल पार्क के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।