(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर के साथ साथ शासकीय आईटीआई कुरई में 26 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि श्री लोचन मर्सकोले जनपद अध्यक्ष कुरई एवम विशिष्ट अतिथि श्री हसीब खान तथा आईटीआई प्रमुख श्री हरिशंकर नाग ने दीप प्रज्वलित कर की।
कार्यक्रम में आईटीआई कुरई में संचालित कोपा, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के सभी ट्रेनी को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट, अंकसूची का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। प्रत्येक ट्रेड के टॉप तीन ट्रेनी को एनटीसी एवम स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि एवम संस्था प्रमुख द्वारा वितरित किये गए।
मुख्य अतिथि अपने संबोधन में ट्रेनी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम प्रभारी श्री अरुण मरावी ने बताया कि आज इंडस्ट्री में कुशल मानव तैयार करने में आईटीआई की विशेष भूमिका है। संस्था प्रमुख श्री नाग ने पासआउट ट्रेनी को समय के साथ बदलती तकनीक के अनुरूप खुद को ढालने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्रशिक्षण अधिकारी, स्टाफ, ट्रेनी का योगदान रहा। सभी पासआउट ट्रेनी अंत मे एनटीसी सेल्फी पॉइंट में फ़ोटो लेकर खुश हुए।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन हुआ।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.