मत्स्य पालन के लिए जलाशयों के दस वर्षीय पट्टे के लिए आवेदन आमंत्रित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सिवनी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बंजारी के गौशाला जलाशय, ग्राम बम्होडी के बम्होंडी जलाशय तथा खामखरेली के खामखरेली जलाशय में मत्स्य पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे हेतु 13 दिसम्बर 2024 तक संबंधित जनपद कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किए गये हैं।

इसी तरह जनपद पंचायत लखनादौन अंतर्गत आने वाले धपारा जलाशय के 10 वर्षीय पट्टे के लिए 06 दिसम्बर तक आवेदन संबंधित जनपद कार्यालय में आमंत्रित हैं। जलाशय पट्टा आवंटन के लिए पंजीकृत वंशानुगत मछुआ सहकारी समिति, स्व-सहायता समूह, अनु.जनजाति सहकारी समिति, अनु.जाति सहकारी समिति, पिछड़ा वर्ग सहकारी समिति तथा सामान्य वर्ग सहकारी समिति को प्राथमिकता दी जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।