संघ लोक सेवा आयोग ने ईपीएफओ में असिस्टैंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर और इन्फोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 तक यूपीएससी की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ या https://upsconline.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि यूपीएससी भर्ती में आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर या रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित पूरा भर्ती विभाग जरूर देख लें। आगे देखिए आवेदन के आसान स्टेप्स और प्रमुख शर्तें-
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा :
यूपीएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 577 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिसमें 418 पद संस्थान में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के लिए निर्धारित हैं। 115 पद असिस्टैंट प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर के लिए हैं।
आवेदन शुल्क : ओबीसी व सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र 25 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे। बाकी आरक्षित वर्ग व महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
यहां एप्लाई करें
UPSC ईपीएफओ भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे ओटीआर लिंक “One-time registration (OTR) for examinations of UPSC and online application” पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें।
UPSC Recruitment 2023 Notification
(साई फीचर्स)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.