राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण में जेई, एलडीसी-यूडीसी समेत कई पदों पर भर्ती

राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण (एनडब्ल्यूडीए) ने जूनियर इंजीनियर, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, स्टेनोग्राफर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

एनडब्ल्यूडीए की इस भर्ती के आज, 18 मार्च 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2023 है। एनडब्ल्यूडीए की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एनडब्ल्यूडीए की वेबसाइट http://nwda.gov.in/content/index.php पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

NWDA भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा:

एनडब्ल्यूडीए के इस भर्ती अभियान में कुल 40 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें से 13 रिक्तियां जूनियर इंजीनियर (सिविल), एक पद जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, 6 रिक्तियों ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III, 7 रिक्तियां अपर डिविजन क्लर्क के लिए, 9 रिक्तियां स्टेनोग्राफर और 4 रिक्तियों के लिए 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एनडब्ल्यूडीए भर्ती के लिए आवेदन शुल्क :

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 890 रुपए निर्धारित हैं। जबिकि एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 550 रुपए देने होंगे।

NWDA भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:

ऑफिशियल वेबसाइट http://nwda.gov.in/content/index.php पर जाएं।

होम पेज पर दिख रहे वैकेंसी टैब पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।

आवेदन सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करा लें। 

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.