झारखंड में पीजीटी शिक्षकों के 3120 पदों पर भर्ती

झारखंड में 3120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसमें 2855 नियमित पदों पर और 265 बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने फिर से इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। 5 अप्रैल से 4 मई तक इसके ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे।

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में 2855 नियमित भर्ती में 2137 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि 718 पदों पर सीमित परीक्षा (टीजीटी के लिए आरक्षित) होगी। वहीं, बैकलॉग के लिए 265 पदों में 204 पदों पर सीधी नियुक्ति और 61 पदों पर सीमित भर्ती होगी।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र समा एक जनवरी 2023 से और अधिकतम उम्र सीमा एक अगस्त 2019 से जोड़ी की जाएगी। अभ्यर्थी छह मई तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। आठ मई तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकेंगे। वहीं, 10-12 मई तक आवेदन पत्र में किसी भी गलत जानकारी को सुधार सकेंगे। मुख्य परीक्षा के आधार पर स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

  1. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक : नियमित (सीधी भर्ती)

जीव विज्ञान – 218, रसायनशास्त्र – 227, भूगोल – 164, हिंदी – 163, अर्थशास्त्र – 167, इतिहास – 182, संस्कृत – 169, भौतिकी – 251, गणित – 185, वाणिज्य -200 और अंग्रेजी – 211

  1. सीमित भर्ती (कार्यरत टीजीटी शिक्षक के लिए आरक्षित पद)

जीव विज्ञान – 73, रसायन शास्त्र – 75, भूगोल – 54, हिंदी – 54, अर्थशास्त्र – 55, इतिहास – 61, संस्कृत -58, भौतिकी – 85, गणित – 63, वाणिज्य – 67 और अंग्रेजी – 73

क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

  1. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक : बैकलॉग (सीधी भर्ती)

रसायनशास्त्र – 30, संस्कृत -18, भौतिकी – 45, गणित – 72, वाणिज्य – 17 और अंग्रेजी – 22

  1. सीमित भर्ती – (टीजीटी के लिए आरक्षित पद)

रसायन शास्त्र – 10, संस्कृत – चार, भौतिकी शास्त्र – 14, गणित – 23, वाणिज्य – पांच और अंग्रेजी – पांच

(साई फीचर्स)