एन.एल.एम. योजना से पशुपालन के क्षेत्र में स्वरोजगार

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग सिवनी डॉ. जे.पी. शिव ने बताया कि भारत सरकार की केन्द्रीय प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत पोल्ट्री बकरी इकाई एवं चारा विकास की योजना जिले में संचालित है। जिसके अंतर्गत पोल्ट्री पक्षी का फार्म, हेचरी, मदर युनिट की इकाई लागत 3473 लाख अधिकतम अनुदान 25 लाख, अधिकतम 500 बकरी इकाई की लागत 87.30 लाख एवं अनुदान 50.00 लाख रूपये का प्रावधान है।

हितग्राही उद्ममी मित्र पोर्टल पर राष्ट्रीय पशुधन मिशन की लिंक पर जाकर आनलाइन आवेदन का दस्तावेज अपलोड करेंगे। आवेदन विभाग द्वारा परीक्षण उपरांत बैंक को अग्रेसित किया जायेगा‍ बैंक द्वारा परीक्षण उपरांत बैंक ऋण स्वीकृत करेंगे। बैंक द्वारा स्वीकृति उपरांत प्रकरण की अभिस्वीकिृति राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति में प्राप्त कर प्रस्ताव अनुमोदन की स्वीकृति हेतु भारत सरकार को अग्रेषित करेंगे। भारत सरकार से स्वीकृति उपरांत बैंक ऋण वितरण की कार्यवाही करेंगे। अनुदान की राशि 02 किश्तों में प्राप्त होगी पहली किश्त योजना प्रारंभ होने में एवं अंतिम किसत परियोजना के पूर्ण होने पर प्रदाय की जायेगी। जिले के युवा एवं उद्यमियों से अनुरोध है कि योजना का लाभ लेने हेतु निकट की पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क करें।