पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विद्यार्थी 31 जुलाई तक करें आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि छात्र /छात्राओं हेतु वर्ष- 2022-23 हेतु MPTAAS पोर्टल पर नवीनीकरण आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 23 निर्धारित की गई है।

संस्थाएं विद्यार्थियों के 2021-22 के प्रथम वर्ष के परिणाम को एमपी टॉस पोर्टल पर अपडेड करेंगे, उसके पश्चात विद्यार्थी अपने लॉगिन से द्वितीय वर्ष का आवेदन सबमिट कर सकते हैं। विद्यार्थी को पोर्टल पर कोई भी दस्तावेज अपलोड नहीं करना है।

अनुसूचित जाति/जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास हेतु 15 अगस्त 23 तक करें आवेदन

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति / जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अंतर्गत MPTAAS / NIC 2.0 Portal के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए पुन: पोर्टल खोला गया है। पात्र विद्यार्थी 15 अगस्त 2023 तक आवेदन पत्र कर सकते हैं।