प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी वितरण के लिए वाहन विक्रेताओं की बैठक आयोजित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री स्कूटी योजना अंतर्गत पात्र प्रतिभावान छात्राओं को लाभांवित करने के उद्देश्य से बुधवार 02 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के स्कूटी वाहन विक्रेताओं की बैठक अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में श्री चनाप द्वारा वाहन विक्रेताओं को योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि योजनांतर्गत कक्षा 12वी के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा स्कूटी वाहन प्रदान किए जाने हेतु मुख्यमंत्री स्कूटी योजना प्रारंभ की गई है।

उन्होंने बताया कि जिले में प्रारंभिक रूप से 202 छात्र-छात्राएं चिन्हांकित हैं, जिन्हें योजनांतर्गत नि:शुल्क स्कूटी वाहन प्रदान किया जाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि चिन्हांकित छात्र-छात्रओं को उनकी इच्छानुरूप कोटेशन प्रदान कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत किया जाए, ताकि वाहनों की भुगतान कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने सभी वाहन विक्रेताओं को निर्देशित किया कि योजनांतर्गत चिन्हांकित वाहन शासन द्वारा निर्धारित उच्च गुणवत्ता के हो तथा तय समय सीमा में उपलब्ध कराएं जाए।