रिसोर्स पर्सन हेतु 14 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन (पीएम एफएमई स्कीम) योजना के संशोधित दिशा निर्देशानुसार जिलास्तर पर लाभार्थियों को हैण्ड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में चयनित जिला रिसोर्स पर्सन के अतिरिक्त अन्य जिला रिसोर्स पर्सन (फेसिलिटेटर के रूप में) चयन किया जाना है।

जिसके लिए न्यूनतम योग्यता खाद्य प्रौद्योगिकी (फूड टेक्नोलॉजी) में डिग्री/ डिप्लोमा/ कृषि में डिग्री के साथ ही खाद्य प्रोद्योगिकी तथा डीपीआर बनाने का अनुभव होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्ति जैसे रिटायर्ड शासकीय अधिकारी/ बैंक अधिकारी, कंसलटैंसी फर्म इत्यादि जिन्हे खाद्य प्रौद्यागिकी तथा डीपीआर बनाने का अनुभव हो, वे भी आवेदन करने के पात्र होंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023 है, इच्छुक व्यक्ति शैक्षणिक योग्तया के प्रमाण पत्र, स्वलिखित आवेदनमय दस्तावेज कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला सिवनी प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफ लाईन जमा कर सकते हैं। उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक उद्यान सिवनी से कार्यालयीन समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.