प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 12 मार्च तक किये जा सकते हैं आवेदन

युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान मिलेगा स्‍टाइपेंड

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के द्वितीय चरण के तहत ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के द्वितीय चरण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक लाख पच्चीस हजार युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

योजना के अंतर्गत एक वर्ष की इंटर्नशिप अवधि में प्रतिमाह 5000 रूपये का स्‍टाइपेंड दिया जायेगा एवं इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्रारंभ करने पर 6000 रूपये एकमुश्‍त दिये जायेंगे। जिन अभ्‍यर्थियों ने हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या स्नातक किया हैं तथा जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष हो उन युवाओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन 12 मार्च 2025 तक किए जा सकेंगे तथा वे सभी  www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर स्वयं निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त इच्छुक युवा रोजगार कार्यालय अथवा शासकीय आईटीआई सिवनी में उपस्थित होकर भी अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्‍यर्थी की शैक्षणिक योग्‍यता न्यूनतम 10वी पास होना अनिवार्य है एवं 21 वर्ष से 24 वर्ष तक की आयु होना चाहिये। जिले में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडीयन ऑयल कारपोरेशन, पॉवरग्रिड कारपोरेशन, एचडीफ़सी बैंक में सीट उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त देश के 500 संस्थानों में इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर है। पीएमआईएस योजना मार्गदर्शन कार्य हेतु संस्था के श्री संदीप सैनी, टीपीओ एवं श्री अमन सोनी, प्रशिक्षण अधिकारी को नियुक्त किया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्‍थान पर संपर्क कर सकते हैं।

दीपक अग्रवाल

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 15 वर्षों से सक्रिय हैं, मूलतः वास्तु इंजीनियर एवं लेण्ड जेनेटिक्स पर अभूतपूर्व कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सहयोगी हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.