अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सहायक आयुक्‍त जनजा‍तीय कार्य विभाग सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना वर्ष 2022-23. 2023-24 के NIC 2.0 Portal के आवेदन पत्र प्राप्त करने दिनांक 31 जनवरी 2025 तक एवं MPTAAS Portal एडमिशन डाटा एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए दिनांक 31 मार्च 2025 तक पोर्टल खोला गया है, साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना वर्ष 2022-23, 2023-24 के MPTAAS Portal के आवेदन हेतु दिनांक 31 जनवरी 2025 तक एवं वर्ष 2024-25 के एडमिशन डाटा एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए दिनांक 31 मार्च 2025 तक पोर्टल खोला गया है।

उन्‍होंने बताया कि कार्यालयीन के माध्यम से समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों,आई.टी.आई, नर्सिंग, पैरामेडिकल संस्थाओं के प्राचार्यों को अपनी-अपनी संस्था के शेष छात्रों से ऑनलाईन आवेदन किये जाने निर्देशित किया गया है।

DEEPAK AGARWAL

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 15 वर्षों से सक्रिय हैं, मूलतः वास्तु इंजीनियर एवं लेण्ड जेनेटिक्स पर अभूतपूर्व कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सहयोगी हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.