व्यूटीपार्लर के दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की दी जानकारी ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षणार्थियों ने अक्षर साथी बनने की शपथ ली
(हर्ष वर्धन वर्मा)
टीकमगढ़ (साई)। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विभागों से समन्वय करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) संस्थान में संचालित व्यूटीपार्लर के 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला साक्षरता समन्वयक एवं विकास खण्ड टीकमगढ़ के सह समन्वयक द्वारा उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षर का चिन्हांकन कर उन्हें क्रियात्मक साक्षरता की गतिविधियां आयोजित कर अक्षर साथी के सहयोग से साक्षर किया जाता है। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समस्त महिलाओं ने स्वयं अक्षर साथी बनकर अपना एनआईएलपी एप पर पंजीयन किया और 10-10 असाक्षरों को साक्षर करने की शपथ ली एवं प्रशिक्षण के पश्चात अपने परिवार व घर-पड़ोस की असाक्षर महिलाओं को साक्षर करने का दायित्व स्वप्रेरणा से स्वीकार किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर श्री विवेक रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में स्वयं अक्षर साथी बनकर 20 असाक्षरों को साक्षर करने का दायित्व ग्रहण किया। साथ ही अपने स्टाफ श्री दुर्गेश कालरा, श्री विवेक रघुवंशी एवं मो. आकिल, श्री सोवरन रैकवार को भी अक्षर साथी बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री बलराम चतुर्वेदी जिला साक्षरता समन्वयक, श्री सुनील मिश्रा सहसमन्वयक एवं श्री आनंद पालेकर सहसमन्वयक उपस्थित रहे।

आकाश कुमार ने नई दिल्ली में एक ख्यातिलब्ध मास कम्यूनिकेशन इंस्टीट्यूट से मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद देश की आर्थिक राजधानी में हाथ आजमाने की सोची. लगभग 15 सालों से आकाश पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं और समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के मुंबई ब्यूरो के रूप में लगातार काम कर रहे हैं.समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.