भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न आरंभ

(एल.एन. सिंह)

प्रयागराज (साई)। “उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, सुबेदारगंज में आयोजित पाँच दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवल के द्वितीय एवं तृतीय दिवस में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

दिन की शुरुआत प्रातः 6:30 बजे बी.पी. सिक्स और शिविर टेंट के निरीक्षण के साथ हुई। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया। दिन भर चलने वाले कार्यक्रमों में कव्वाली प्रतियोगिता और फूड प्लाजा प्रतियोगिता प्रमुख आकर्षण रहे। इन प्रतियोगिताओं में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर और रेंजरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

फूड प्लाजा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बिना वर्तन का उपयोग किए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती सीमा कुलश्रेष्ठ (राज्य आयुक्त मुख्यालय), श्रीमती आयूशी भटनागर, सुश्री मंजू जोशी, श्री हेमेन्द्र कुमार मोर्या, श्री अनिल कुमार शर्मा और श्री अंकित सक्सैना शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में कुल 153 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर और रेंजरों सहित लीडर्स ने भाग लिया। राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट श्री रवि कांत शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/गाइड, श्री पंकज राज, सहा. राज्य संगठन आयुक्त (स्का.) और अन्य मंडलों से आए स्काउटर, गाइडर तथा मुख्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

l.n. singh

एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. वर्तमान में एल.एन. सिंह समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है. सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के साथ विगत 05 वर्षों से जुड़े है. . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.