फिर से अतिक्रमण के हवाले हुआ सैदपुर नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को दी अंतिम चेतावनी

(ब्यूरो कार्यालय)

गाज़ीपुर (साई)। “गाजीपुर के सैदपुर नगर में व्याप्त अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड और क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने खुद सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण हटाया।

हाल ही में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था लेकिन कुछ ही दिनों में अतिक्रमणकारी फिर सक्रिय हो गए। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नायब तहसीलदार और लेखपाल के साथ मिलकर तहसील के आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। उन्होंने मां काली रोड, मुंसफी के पास और मुख्य बाजार में अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी और अतिक्रमण हटाया।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमणकारी फिर से सक्रिय हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

 

l.n. singh

एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. वर्तमान में एल.एन. सिंह समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है. सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के साथ विगत 05 वर्षों से जुड़े है. . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.