Sarkari Naukri 2020: यहां कई पदों पर होनी हैं भर्तियां, नहीं होगी परीक्षा

Sarkari Naukri 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के पास हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन में निकले पदों पर आवेदन करने का मौका है। HECL कई पदों पर भर्तियां करने वाला है। ये भर्ती अप्रेंटिस के पदों पर होनी है। भर्ती के जरिए 169 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। ऐसे में अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

ब्रांच और संख्या

सिविल इंजीनियरिंग- 09

कम्प्यूटर साइंस/आईटी- 18

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 14

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 09

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग- 09

मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 82

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग- 05

मेटाल्यूरिकल इंजीनियरिंग- 15

सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एंड अकाउंट्स/ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस- 08

कुल पदों की संख्या

169 पद

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा, बैचलर डिग्री होनी चाहिए। अलग-अलग ब्रांच के लिए अलग-अलग योग्यता है, ऐसे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

उम्र सीमा

उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम और 40 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवेदन फीस

जनरल, OBC (NCL), EWS- 500/- रुपये।

SC, ST और PWD- निशुल्क।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।

स्टाइपेंड

ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9 हजार रुपये और टेक्नीशियन अप्रेंटिस को 8 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर HECL के ऑफिस में भिजवाना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है।

http://hecltd.com/download/jobs/HTI-2019-05_Application%20Form.pdf

 

(साई फीचर्स)

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.