(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के मार्गदर्शन एवं सहायक संचालक उद्यानिकी एवं खादय प्रसंस्करण विभाग सिवनी डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार के निर्देशन में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिले के समस्त विकासखण्डों के 30 कृषकों के दल को राज्य के बाहर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हेतु महाराष्ट्र के लिये रवाना किया गया, जिसके अन्तर्गत कृषकों के दल द्वारा सिवनी, देवलापार, नागपूर एवं आकोला (महाराष्ट्र) जिले के शासकीय संस्थान एवं प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों में उद्यानिकी फसलों की हाईटेक खेती एवं खादय प्रसंस्करण इकाईयों की तकनीको का भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पवार नवजीवन विजय एवं सहायक संचालक उद्यानिकी एवं खादय प्रसंस्करण विभाग जिला सिवनी डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार के द्वारा विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर कृषकों के दल को भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पवार नवजीवन विजय के द्वारा कृषकों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा गया कि महाराष्ट्र राज्य उद्यानिकी के क्षेत्र में काफी आगे है, अत: जिले के किसान कृषक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उद्यानिकी की उन्नत तकनीको की जानकारी सीखे एवं उन्हे अपनी खेती में सम्म्िलित कर अपनी आय को भी बढाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पवार नवजीवन विजय द्वारा कृषकों से विस्तृत चर्चा कर उनके द्वारा की जा रही खेती की भी जानकारी ली गई।
भ्रमण के प्रथम दिवस किसानों के द्वारा सर्वप्रथम उद्यानिकी विभाग की रोपणी कंपनी गार्डन सिवनी का भ्रमण किया गया। सहायक संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार के द्वारा कृषकों को नर्सरी प्रबंधन, शेडनेट हाउस, पॉली हाउस की तकनीक एवं विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं कृषकों को जिले में स्थापित खादय प्रसंस्करण इकाईयों का भ्रमण कराकर स्वयं भी खादय प्रसंस्करण इकाईया लगाये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उद्यान अधीक्षक श्री संतोष बघेल द्वारा विभागीय रोपणी कंपनी गार्डन का भ्रमण कराकर कृषकों को फलों के पौधे एवं सब्जी पौध उत्पादन तथा ग्राफ्टिंग की तकनीकी जानकारी दी गई।
उपरोक्त भ्रमण दल को उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखण्ड-लखनादौन श्री डेविस वाकडे के मार्गदर्शन में पांच दिवस तक उद्यानिकी की नई तकनीक जानने व सीखने का मौका मिलेगा।

लगभग 18 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। दैनिक हिन्द गजट के संपादक हैं, एवं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए लेखन का कार्य करते हैं . . .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.