दिल खोल कर नए प्रयागराज का विकास का स्वागत करें : केशव प्रसाद मौर्य

(एल.एन. सिंह)

प्रयागराज (साई)। प्रयागराज भारद्वाज मुनि आश्रम में छोटी दीपावली हनुमान जयंती का अवसर पर लंका विजय को बाद प्रभु श्री राम जी के प्रयागराज आगमन की स्मृति में श्रद्धार्पित दीपोत्सव का आयोजन प्रयागराज गौरव अनूभूति आयोजन समिति के द्वारा भारद्वाज मुनि के आश्रम में आयोजित किया गया।

इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने दीप जलाकर दीप उत्सव पर्व का उद्घाटन किया और कहा कि भगवान भारद्वाज मुनि प्रयागराज का गौरव है और इसकी महिमा और गरिमा के अनुरूप विकास करने को लेकर डबल इंजन की सरकार विकास के पथ पर सवार है और कहा यह पावन भूमि भगवान श्री राम का साक्षात्कार का अनुभूति कराती है और पुष्पक विमान का अनुसंधान केंद्र रहा है उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर प्रदेश के अंदर 150 एयरपोर्ट बन चुके और 900 विमान लॉन्च किए गए हैं। और 1500 और लांचिंग की तैयारी है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज के दिव्य और भव्य कुंभ 2024 को लेकर भरपूर तैयारी की गई है जिसके लिए डबल इंजन की सरकार ने दिव्य एवं भव्य कुंभ और प्रयागराज के विकास के लिए खजाना खोल दिया है।

कहा कि नए प्रयागराज का विकास पूरी दुनिया में दिखाई पड़ेगा इसलिए हमें नए प्रयागराज के विकास के लिए दिल से स्वागत करना है उन्होंने कहा कि गंगा एवं यमुना घाट एवं प्रयागराज के सभी ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों का विकास किया जा रहा है और 2019 में 24 करोड लोग अर्थकुंभ के मेले में आए थे और 2024 के पूर्ण कुंभ में इसके दुगने की संख्या की आने की तैयारी की जा रही है।

आगे उन्होंने कहा कि दीपोत्सव का पर्व हमें सामाजिक उत्सव का पर्व बनाना है तभी अनंत काल तक जीवंत रहेगा क्योंकि सरकार के द्वारा मनाया जाने वाला उत्सव क्षणिक मात्र रहता है और जब समाज और सरकार एक साथ कोई पर्व मानता है तो वहां पर अनंत काल तक रहता है।और आगे कहा कि जैसा प्रयागराज कभी काश आप चाहते थे वैसा ही प्रयागराज का विकास हो रहा है और और ऐसा इसलिए हो रहा है कि अपने देश प्रदेश प्रयागराज में कमल का फूल खिलाया है लेकिन कुछ लोगों को कमल का फूल खिलने से दिक्कत हो रही है तो उनसे मैं कहना चाहूंगा कि 2047 तक कमल का फूल ही मिला रहेगा।इस अवसर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा महापौर गणेश केसरवानी एवं विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का अंग वस्त्रम पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता रहे संचालन गोपाल बाबू जायसवाल ने किया। जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि अवसर पर 5100 दीप जलाए गए।