जिलाधिकारी और कमिश्नर का आवाह्नन महाकुम्भ पॉलिथिन प्लास्टिक मुक्त

(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। 20 वर्षाे से स्वच्छता पॉलिथिन मुक्त प्रयागराज बनाने के लिए घूम घूम कर जागरुक कर रहे दुकानजी के अभियान को आज जिलाधिकारी, कमिश्नर जी ने उस अभियान को बढाने लोगो को जागरुक करने पॉलिथिन मुक्त महाकुम्भ के लिए सडक पर उतरकर अपना कदम बढा रहे ये सराहनीय है।
अब पूरी जन्ता संस्थाओ संगठनो को भी प्रयागराज पॉलिथिन मुक्त करने के लिये एक सराहनीय कार्य के लिए प्रयागराज को पालिथिन प्लास्टिक थर्माेकोल मुक्त बनाने मे अपनी ओर से कमर कस कर लोगो को जागरुक करे, जिससे हमारा शहर पालिथिन मुक्त हो शहर गली मोहल्ला साफ-स्वच्छ बने। महाकुम्भ मे आने वाले सन्त महात्मा तीर्थयात्री, कल्पवासी, पर्यटक को 2025 महाकुम्भ मे होने वाले बडे बडे भंडारो मे प्लास्टिक थर्माेकोल के बने सामग्री के स्थान पर मिट्टी के कुल्हण कप कागज के कप ग्लास पत्तल का ही प्रयोग करें।
इस अभियान को नगर-निगम के ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान की सवच्छता पॉलिथिन पर लिखे स्लोगन परिधान पहनकर घूम-घूम कर जागरुक कर रहे। नगर-निगम के सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस द्वारा जगह जगह पर रैली नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को जागरुक कर रहे, जिसका शहर वासी भी सराहना कर रहे साथ ही लोगो को अपने अपने घरो मे दो डस्टबिन एक मे सुखा कुडा दूसरे मे गीला कुडा रखने के लिये जागरुक कर रहे।
वही दुकान स्कूल कालेजो मे जा कर बच्चो को स्वच्छता के प्रति पालिथिन से होने वाले स्वास्थ्य मे नुकसान की जानकारी दे रहे अब स्वच्छता को मजबूरी नही संस्कार मे लाये प्रयागराज को साफ स्वच्छ और पालिथिन मुक्त कराये।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.