(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से कुछ कार्यों का निरीक्षण आज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने लखनऊ- फाफामउ रोड तिराहा पर कराए जा रहे चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान तिराहे पर कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ था तथा इनक्रोचमेटं रिमूवल का कार्य भी शेष था। हाई मास्ट पोल एवं इलेक्ट्रिक पोल्स की शिफ्टिंग का कार्य भी समय से पीछे चल रहा था। तिराहे से फाफामऊ रोड पर कराए जा रहे चौड़ीकरण के कार्यों की प्रगति भी धीमी पाई गई। चौड़ीकरण के दृष्टिगत मकानों को तोड़ने के बाद रोड में जो नाली बनाने का कार्य कराया गया था वो अधोमानक पाया गया। नाली का अलाइनमेंट, स्लोप, सरिया तथा मिक्सचर का अनुपात ठीक नहीं पाया गया जिससे नाली की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं थी। साथ ही उसी रोड में जीएसबी कॉम्पैक्शन एवं ब्लैकटॉप के कार्य भी शेष थे जो अब तक पूर्ण हो जाने चाहिए थे।
उन्होंने फाफामऊ चौराहे पर जाकर वहां कराए जा रहे चौड़ीकरण एवं रोटरी बनाने के कार्यों का निरीक्षण किया। वहां भी चौड़ीकरण के पश्चात् साइड लेन में इंटरलॉकिंग का कार्य अधूरा पाया गया। पूछे जाने पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि अभी जल निगम द्वारा एक पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम शेष है जिसकी वजह से कार्य पूरा नहीं हो पाया है।उन्होंने फाफामऊ से बनारस रोड पर वैशाली गेस्ट हाऊस के निकट बनाए जा रहे आरोबी एवं उसके आसपास बनाई जा रही सड़क के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
कार्यों की प्रगति धीमी पई तथा धीमी प्रगति होने का कारण पूछे जाने पर संबंधित अधिकारी द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। तत्पश्चात फाफामऊ रेलवे स्टेशन के आगे फाफामऊ-सहसों मार्ग पर कराए जा रहे चौड़ीकरण के कार्यों को भी देखा एवं वहां भी कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। सड़क चौड़ीकरण का कार्य इलेक्ट्रिक पोल्स की शिफ्टिंग न हो पाने की वजह से अधूरा था।
कारण पूछे जाने पर संबंधित ठेकेदार द्वारा अवगत करवाया गया कि बिजली विभाग द्वारा शटडाउन बहुत कम मिलता है जिस वजह से पोल्स को शिफ़्ट करने में समय लग रहा है। उसी रोड पर कई जगह नाली बनाने का कार्य भी अधूरा पाया गया तथा जहां भी कार्य कराया जा चुका था वो अधोमानक था। मण्डलायुक्त ने कई जगह गुणवत्ता की जांच करते हुए अलाइनमेंट एवं स्लोप के साथ साथ मटीरियल की गुणवत्ता में भी कमी पाई।इसी क्रम में उन्होंने बनारस रोड पर थारवई, मनसइता पुल, गारापुर चौराहा होते हुए सहसों तक पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया तथा कई स्थानों पर कराए जा रहे कारों की गुणवत्ता की जांच की एवं कमी पाई।
उन्होंने सहसों चौराहा से हनुमानगंज रोड पर चौड़ीकरण के अधूरे कार्यों को देखकर काफी नाराज़गी व्यक्त की एवं संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सभी कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए अन्यथा उनके बजट से कटौती के साथ साथ सभी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण परिसर में स्वच्छता एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण डॉक्टर अमित पाल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों समेत पूरे परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होंने परिसर के विभिन्न स्थानों पर जा कर जहां भी गंदगी पड़ी हुई थी उसे तत्काल साफ कराते हुए बिल्डिंग में लगे पेड़ों एवं पाइपलाइन लीकेज की समस्या को भी तत्काल प्रभाव से ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए दुकानों के विस्तार पर नाराजगी व्यक्त की एवं सड़क/ रास्ते को एन्करोजमेंट फ्री बनाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने परिसर में पोताई एवं सफाई पूर्ण रूप से कराते हुए उसे महाकुम्भ की दृष्टि से स्वच्छ एवं सुदंर बनाने के भी निर्देश दिए।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.