भूमि पूजन के साथ कुंभ मेले के शिविर निर्माण की शुरुआत

(एल.एन. सिंह)

प्रयागराज (साई)। प्रयागराज कुंभ 2025 की तैयारियों के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद के शिविर निर्माण का शुभारंभ आज सेक्टर 14 में भूमि पूजन और गंगा पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर महर्षि भारद्वाज वेद विद्यालय के आचार्य ने विधिवत पूजा संपन्न कराई। कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने कुंभ मेले की सफलता के लिए समर्पित कार्यों का संकल्प लिया। शिविर में आगामी महीनों में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा पहले ही तय की जा चुकी है। इसमें धार्मिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक उद्देश्यों को लेकर कई आयोजन किए जाएंगे।

प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा 16-18 जनवरी 2025: अखिल भारतीय मातृशक्ति / दुर्गावाहिनी अभ्यास वर्ग।   19 जनवरी 2025: मेरठ और लखनऊ क्षेत्र मातृशक्ति सम्मेलन।     24 जनवरी 2025: केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल बैठक। 25-26 जनवरी 2025: संत सम्मेलन और निवासी संतों का संवाद। 31 जनवरी – 5 फरवरी 2025: वेद विद्यालय एवं संस्कृत आयाम संगोष्ठी।

6-20 फरवरी 2025: विभागीय बैठकें, गोरक्षा सम्मेलन, और वनवासी कल्याण आश्रम सम्मेलन।इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को उचित मार्गदर्शन, संस्कार, और सामाजिक जागरूकता प्रदान करना है। इन कार्यक्रमों में समाज सुधार, धार्मिक जागरण, पारिवारिक एकता, और सामाजिक समरसता पर चर्चा होगी। साथ ही, गौ रक्षा, लव जिहाद के विरोध में जागरूकता, और सनातन मूल्यों के प्रसार पर जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संरक्षक श्री दिनेश, संयुक्त महामंत्री श्री कोटेश्वर, क्षेत्र संगठन मंत्री श्री गजेंद्र, प्रांत प्रचारक श्री रमेश, प्रांत संगठन मंत्री श्री नितिन, प्रांत अध्यक्ष के. पी. सिंह, प्रांत संचालक श्री अंगराज, विभाग संगठन मंत्री श्री अंशुमान, कमल मिश्रा, सुरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राज नारायण, सत्य प्रकाश सिंह, लालमणि तिवारी, कैप्टन सत्य प्रकाश मिश्रा, कमला मिश्रा, रचना सिंह, और गुड़िया सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ और अनामिका चौधरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही संत समाज से फलाहारी आश्रम के महंत रामरतन दास जी महाराज और राजकुमार बाबा भी उपस्थित रहे। इस शिविर का उद्देश्य सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार, महिलाओं के सशक्तिकरण, संयुक्त परिवारों को बढ़ावा, तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देना है। महाकुंभ 2025 में पहली बार, विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग द्वारा प्रयागराज के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में दंत कुंभ का आयोजन किया जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य समाज में पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली की नींव को मजबूत करना है, जिससे लोगों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके और एक स्वस्थ समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकें। इसके साथ विश्व हिंदू परिषद ने यह भी घोषणा की है कि कुंभ मेले के माध्यम से सनातन संस्कृति के प्रचार और समाज को संगठित करने के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर बनेगा।