केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने 2025 में प्रयागराज में आयजित होने वाले महाकुंभ में मंत्रालय द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। प्रयागराज में आगामी महाकुंभ-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय दल दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज में रहा।
जिसमें प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी,पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक धीरेंद्र कुमार ओझा, दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद, आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल, दूरदर्शन समाचार की महानिदेशक प्रिया कुमारी समेत मंत्रालय के कई अधिकारी शामिल रहे।
इस दल ने महाकुंभ मेले के आयोजन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न मीडिया इकाइयों आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा मेले के व्यापाक प्रचार प्रसार हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये।दल ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज कुंभ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया तथा मेला क्षेत्र में मंत्रालय की मीडिया इकाइयों द्वारा प्रचार प्रसार हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इससे पहले कल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ भी बैठक की जिसमें मंत्रालय द्वारा कुंभ मेले के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मंत्रालय द्वारा किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।महाकुंभ 2025 के लिए व्यापक तैयारियां जारी हैं, और इस दौरे को आयोजन की सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मंत्रालय के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि मीडिया और संचार व्यवस्थाएं आयोजन की वैश्विक पहुंच को प्रभावी बनाने में सहायक होंगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.