(एल.एन. सिंह)
महाकुंभ नगर (साई)। प्रयागराज महाकुंभ में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य ने ‘डरेंगे तो मरेंगे’ जैसे प्रेरक नारों वाले दो दर्जन से अधिक होर्डिंग्स लगाकर सनातन धर्मावलंबियों को एकजुट होने का आह्वान किया है। इन होर्डिंग्स पर वक्फ बोर्ड और धर्मनिरपेक्षता पर भी सवाल उठाए गए हैं।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज ने नाणीजधाम से दो दर्जन से अधिक होर्डिंग्स लगाकर सनातन धर्मावलंबियों को जागरूक करने का अभियान चलाया है। इन होर्डिंग्स को मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों जैसे जगदीश रैम्प और संगम मुख्य मार्ग पर लगाया गया है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं तक उनका संदेश पहुंच रहा है। ‘डरेंगे तो मरेंगे’ और ‘सनातन सात्विक है पर कायर नहीं’ जैसे प्रेरक नारों के साथ-साथ, इन होर्डिंग्स पर वक्फ बोर्ड द्वारा संपत्ति की लूट और धर्मनिरपेक्षता के दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया है।
प्रयागराज महाकुंभ में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य ने ‘डरेंगे तो मरेंगे’ जैसे करारे नारों के माध्यम से सनातन धर्मावलंबियों में एक नई चेतना जगा दी है। इन होर्डिंग्स ने धर्मनिरपेक्षता के ढोंग को बेनकाब करते हुए, सनातन धर्म की आन और शान को पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया है।
प्रयागराज जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महराज जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिणपीठ, नाणीजधाम ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सनातन धर्मावलंबियों को जगाने के लिए दो दर्जन से अधिक होर्डिंग्स लगा दिया है जिसको लेकर तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है। इन होर्डिंग्स पर सनातन धर्म के लोगों को जागरूक करते हुए स्लोगन लिखे गये है। जिसे मेला क्षेत्र में आने, जाने वाले स्नानार्थी और श्रद्धालु पढ़ रहे हैं।
जगद्गुरु स्वामी नरेंद्राचार्य महराज की ओर से महाकुंभ मेला क्षेत्र के संगम की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग जगदीश रैम्प, संगम मुख्य मार्ग सहित मेला क्षेत्र के अन्य मार्गों पर महाकुंभ में आने वाले स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए दो दर्जन से ज्यादा होर्डिंग्स लगायी गयी है। जिस पर लिखा है कि डरेंगे तो मरेंगे, सनातन सात्विक है पर कायर नहीं। सभी हिन्दुओं में एकता हो, वक्फ के नाम पर संपत्ति की लूट है। धर्म निरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है सहित अन्य स्लोगन लिखा गया है।
एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. वर्तमान में एल.एन. सिंह समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है. सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के साथ विगत 05 वर्षों से जुड़े है. . .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.