साइकिल पर आश्रम धर्म ध्वजा बिस्तर आसन सब कुछ एक साइकिल पर बिहार से संगम नगरी पहुंचे ये संत

(एल.एन. सिंह)

महाकुंभनगर (साई)। “संगम नगरी प्रयागराज के महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। इस भीड़ में एक अनोखा नज़ारा भी है – एक बाबा जो अपनी साइकिल को आश्रम बनाकर यहां पहुंचे हैं। बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले बाबा संपत दास रामानुज ब्रह्मचारी ने अपनी इस साइकिल को धर्म ध्वजों, धार्मिक झंडों और देवी-देवताओं की तस्वीरों से सजाया है। साइकिल के पीछे उनका बिस्तर और आसन भी सुरक्षित रखा हुआ है।

बाबा का कहना है कि यह अनोखा सफर उन्हें अपने गुरु भगवान शिव से प्रेरित होकर शुरू हुआ था। उन्होंने सबसे पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए साइकिल चलाई और फिर अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा की। अब वे प्रयागराज में संगम के तट पर धूनी रमाए हुए हैं।

बाबा ने अपनी साइकिल को न सिर्फ धार्मिक कार्यों के लिए, बल्कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए भी इस तरह से सजाया है कि रात में वाहन चालक उन्हें दूर से ही देख सकें। उनका मानना है कि महाकुंभ के दौरान लोगों के कल्याण की कामना करना और सनातन धर्म को एकजुट करना उनका प्रमुख उद्देश्य है।

इस अनोखे बाबा को महाकुंभ में साइकिल वाले बाबाके नाम से जाना जाता है और लोग उनकी इस अनोखी यात्रा से काफी प्रभावित हैं। लोग उनके साथ फोटो खींचवाने और सेल्फी लेने के लिए उत्सुक रहते हैं।”

l.n. singh

एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. वर्तमान में एल.एन. सिंह समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है. सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के साथ विगत 05 वर्षों से जुड़े है. . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.