महाकुंभ में आज पहुंचेंगे ये अतिथि . . .

(मनोज राव)
महाकुंभ नगर (साई)। महाकुंभ नगर मीडिया सेंटर द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ब्रहस्पतिवार 20 फरवरी को जो अतिथि महाकुंभ नगर पहुंचेंगे उसमें

महाकुंभ में आज पहुंचेंगे ये अतिथि . . .

(मनोज राव)

महाकुंभ नगर (साई)। महाकुंभ नगर मीडिया सेंटर द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ब्रहस्पतिवार 20 फरवरी को जो अतिथि महाकुंभ नगर पहुंचेंगे उसमें

  1. श्री मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना।

दिनांक 19-02-2025 को मोहनिया से कार द्वारा सांयकाल 07-00 बजे प्रयागराज आगमन ।

महाकुम्भ मे भाग लेना।

दिनांक 21-02-2025 को पूर्वान्ह 11-00 बजे प्रयागराज से प्रस्थान।

  1. श्री नागर सिंह चौहान, मंत्री अनुसूचित जाति कल्याण, मध्य प्रदेश शासंन एवं सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, लोकसभा क्षेत्र रतलाम, मध्य प्रदेश।

दिनांक 20-02-2025 को प्रातः 06-00 बजे रीवां से वाहन द्वारा प्रातः 10-00 बजे प्रयागराज आगमन।

महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान एवं पूजन

दिनांक 20-02-2025 को अपरान्ह 14-00 बजे प्रयागराज से वाहन द्वारा वाराणसी के लिये प्रस्थान।

  1. श्री नीतीश मिश्रा, मंत्री उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग, बिहार।

दिनांक 20-02-2025 को प्रातः 09-00 बजे पटना से कार द्वारा सांयकाल 07-00 बजे प्रयागराज आगमन ।

महाकुम्भ मेला क्षेत्र का परिभ्रमण एवं बिहार पर्यटन केन्द्र का निरीक्षण। संगम क्षेत्र में स्नान एवं दर्शन पूजन।

दिनांक 21-02-2025 को अपरान्ह 02-00 बजे प्रयागराज से उक्त कार द्वारा वाराणसी के लिये प्रस्थान ।

  1. श्रीमती जानकी शुक्ला, लेडी गर्वनर, हिमांचल प्रदेश व 01 अन्य।

दिनांक 20-02-2025 को प्रातः 08-30 बजे लखनऊ से वाहन द्वारा प्रयागराज आगमन ।

दिनांक 21-02-2025 को प्रातः 05-00 बजे महाकुम्भमेला क्षेत्र, प्रयागराज पर स्नान, और अक्षयवट दर्शन एवं लेटे हनुमान जी दर्शन।

दिनांक 21-02-2025 को प्रातः 09-00 बजे प्रयागराज से वाहन द्वारा लखनऊ के लिये प्रस्थान।

  1. श्री शेर बहादुर देउबा, पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कांग्रेस अध्यक्ष, वैश्विक कुंभशिखर सम्मेलन ।

दिनांक 20.02.2025 को दिल्ली से फ्लाइट द्वारा सायं 18.55 बजे बमराली एयरपोर्ट प्रागराज आगमन ।

ग्लोबल कुम्भ समिट

दिनांक 22.02.2025 को प्रातः 08.25 फ्लाइट द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान।

  1. श्रीमती सम्पतिया उड़के, मंत्री मध्य प्रदेश।

दिनांक 20.02.2025 को प्रातः 08.00 बजे मुकुन्दरपुर रीवा से कार द्वारा प्रस्थान करके पूवान्ह 11.00 बजे प्रयागराज आगमन ।

संगम भ्रमण/स्नान

दिनांक 20.02.2025 को अपरान्ह 01.00 बजे प्रयागराज से मण्डला के लिए प्रस्थान।

  1. डॉ० प्रेम कुमार, मंत्री, सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वसन विभाग बिहार सरकार।

दिनांक 20-02-2025 को अपरान्ह 03-00 बजे मोहनिया से कार द्वारा सायं 06-30 बजे प्रयगाराज आगमन ।

महाकुम्भ में संगम तक पर पवित्र स्नान एवं पूजन तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेना

दिनांक 21-02-2025 को मध्यान्ह 12-00 बजे प्रयागराज से कार द्वारा पटना के लिये प्रस्थान ।

  1. श्री विजय बहुगुणा, पूर्व मुख्य मंत्री, उत्तराखंड ।

दिनांक 20-02-2025 को दिल्ली से स्पाइस जेट फ्लाइट द्वारा 04-40 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज पर आगमन ।

संगम स्नान।

दिनांक 21-02-2025 को सांय 06-30 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज से फ्लाइट द्वारा दिल्ली के लिये प्रस्थान।

  1. Dr. Pradeep Singh Rajpurohit, IFS, High Commissioner of India to Port of Spain, Trinidad and Tobago.

दिनांक 20-02-2025 को रात्रि 11-55 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन ।

संगम भ्रमण/स्नान

दिनांक 23-02-2025 को सांयकाल प्रयागराज से प्रस्थान।

  1. महेन्द गुगा प्ररसद शिक्षा एवं मानव संसाधन रिपब्लिक ऑफ मारिसस

दिनांक 19.02.2025 को मुम्बई से फ्लाइट द्वारा सायं 19.00 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन

संगम स्नान/भ्रमण

दिनांक 23.02.2025 को सायं 19.35 बजे बमरौली एयरपोर्ट प्रयागराज से मुम्बई के लिए प्रस्थान

  1. Mr. Rohan Sinanan + Wife, Hon’ble Minister of Works and Transport.

दिनांक 19-02-2025 को 16-40 बजे फ्लाइट् द्वारा बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन

संगम स्नान/भ्रमण

प्रस्थान सुविधानुसार

  1. U Tin Oo Lwin, Union Minister of Religious Affairs and Culture, Naypyitaw, Myanmar

दिनांक 19-02-2025 को 20-40 बजे फ्लाइट् द्वारा बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन

संगम स्नान/भ्रमण

प्रस्थान सुविधानुसार

  1. श्रीमती जानकी शुक्ला, लेडी गवर्नर हिमाचल प्रदेश व 01 अन्य

दिनांक 20.02.2025 को लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा अपरान्ह प्रयागराज आगमन।

संगम स्नान/भ्रमण

दिनांक 21.02.2025 को प्रातः 09.00 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान ।

  1. Arya Ali, First Lady of Guyana

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट द्वारा प्रातः 07.00 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन।

संगम स्नान/भ्रमण

सुविधानुसार प्रस्थान

  1. Davendranath Tancoo, MP and Chairman of United National Congress (Opposition Party), Trinidad and Tabago

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट द्वारा प्रातः 08.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन ।

संगम स्नान/भ्रमण

सुविधानुसार प्रस्थान

  1. Krishnakoemarie Marhowe, Hon’ble Minister of Defence Suriname

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट सं०-एस0जी0-663 द्वारा अपरान्ह 13.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन ।

संगम स्नान/भ्रमण

सुविधानुसार प्रस्थान

  1. Rishma N. Kuldipsingh, Hon’ble Minister of Economic Affairs, Enterpreneurship and Technological Innovation, 22 Suriname

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट द्वारा अपरान्ह 13.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन।

संगम स्नान/भ्रमण

सुविधानुसार प्रस्थान

  1. Mr. Tokaibure Rabaua, Hon’ble Minister for Environment Lands and Agricultural Development of the Government of Republic of Kiribati

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट द्वारा अपरान्ह 16.40 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन ।

संगम स्नान/भ्रमण

सुविधानुसार प्रस्थान

  1. Mr. Poobalan Les Govender, Deputy Chairperson of the National Conference of Parties (Like Rajya Sabha), South Africa

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट द्वारा सायंकाल 19.55 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन ।

संगम स्नान/भ्रमण

सुविधानुसार प्रस्थान

  1. Shri Sher Bahadur Deuba, Former Prime Minister of Nepal

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट द्वारा रात्रि 08.20 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन ।

संगम स्नान/भ्रमण

सुविधानुसार प्रस्थान

  1. Mr. Billy Rangawamy, Hon’ble Minister of Land and Housing Republic of Seychelles

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट द्वारा रात्रि 20.40 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन।

संगम स्नान/भ्रमण

सुविधानुसार प्रस्थान

  1. Agni Deo Singh, Hon’ble Minister of Employment, Productivity and Workplace Relations, Fiji

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट द्वारा रात्रि 20.40 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन।

संगम स्नान/भ्रमण

सुविधानुसार प्रस्थान

  1. D.N. Dhungyel +Wife, Minister for Foreign Affairs and External Trado, Bhutan

दिनांक 20.02.2025 को फ्लाइट द्वारा अपरान्ह 16.40 बजे बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आगमन ।

संगम स्नान/भ्रमण

मनोज राव

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से मानसेवी तौर पर जुड़े हुए मनोज राव देश के अनेक शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं . . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.