गर्मियों में स्कूलों की दोपहर की पाली बंद रखें

 

 

 

 

आजाद अध्यापक संघ ने की मांग

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल एवं प्रान्तीय प्रवक्ता विनय कनौजिया ने एक अप्रैल से आरंभ होने वाले सत्र में वर्तमान में दोपहर की पाली बंद रखने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि नया शिक्षा सत्र 01 अप्रैल से राज्य सरकार ने शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि संघ की मांग और सुझाव यह है कि राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग आगामी 01 अप्रैल से शासकीय स्कूलों का नया सत्र शुरू होने वाला है और अप्रैल माह से ही गर्मियों का मौसम भी शुरू हो जाता है और इस वर्ष अप्रैल मई माह संपूर्ण देश में लोकसभा चुनाव भी सम्पन्न होना है। इसलिए भारत सरकार, राज्य सरकार एवं निर्वाचन आयोग आगामी 01 अप्रैल से ग्रीष्म कालीन मौसम और आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों को ध्यान रखते हुए 01 अप्रैल से भारत सरकार और राज्य सरकार के अधिनस्थ समस्त शासकीय स्कूलों का समय परिवर्तन करते हुए सुबह की पाली में प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित करवाए जाएं, ताकि देश के समस्त शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चों को ग्रीष्म कालीन मौसम से राहत प्राप्त हो सकें और आगामी लोकसभा चुनावो को सम्पन्न करवाने के लिए होने वाले प्रशिक्षणों में शिक्षक संवर्ग भी बिना किसी परेशानी के शामिल हो सके।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.